Saturday, February 8, 2025
Homeख़ास खबरेंSharad Pawar: बिखर गया INDIA Alliance! J&K से लेकर महाराष्ट्र, बिहार तक...

Sharad Pawar: बिखर गया INDIA Alliance! J&K से लेकर महाराष्ट्र, बिहार तक घिरी Congress; शिवसेना के बाद NCP चीफ ने झाड़ा पल्ला

Date:

Related stories

Delhi Election Result को लेकर भानुमति के कुनबे सा बिखरा विपक्ष! Congress पर फूटा नेताओं का गुस्सा, क्या फिर एकजुट हो पाएंगे दल?

Delhi Election Result: जीते कोई और, कसीदे गढ़े जाए किसी अन्य के, हारे कोई और, फजीहत हो किसी दूसरे की। ये पंक्ति फिलहाल दिल्ली के चुनावी मौसम व माहौल को चरितार्थ कर रही है।

Budget Session में विपक्ष की रणनीति पर सुगबुगाहट! सर्वदलीय बैठक के दौरान मिले अहम संकेत; क्या बढ़ेगी Congress की सिरदर्दी?

Budget Session: 'न फिजाओं में हलचल, न हवाओं में गर्मजोशी। ये सन्नाटा महज़ इत्तेफाक है या तूफान से पहले की खामोशी है।' दरअसल, राजधानी दिल्ली में बजट सेशन से पूर्व सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई।

INDI Alliance के वजूद पर सवाल! शह-मात के खेल में अकेले पड़ी Congress; Bihar से Maharashtra, Delhi तक सहयोगियों ने खोला मोर्चा

INDI Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी गलियारों में 'इंडि अलायंस' के वजूद को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंडि गठबंधन का वजूद समाप्त हो गया है? क्या गठबंधन में कांग्रेस अब अकेले पड़ गई है?

INDIA Alliance के आस्तित्व पर संकट! महाराष्ट्र से बंगाल तक अकेले पड़ी Congress; Sharad Pawar, ठाकरे गुट के बदले सुर के मायने क्या?

INDIA Alliance: महाराष्ट्र से लेकर बंगाल, बिहार, यूपी तक झटके पर झटका खा चुकी 'इंडिया अलायंस' के आस्तित्व पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या इंडिया गठबंधन के आस्तित्व पर संकट आ गया है?

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Sharad Pawar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने का लक्ष्य लेकर बनाए गए विपक्षी दलों के गठबंधन का आस्तित्व अब संकट में नजर आ रहा है। दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने एक हल्का इशारा देकर कांग्रेस आलाकमान की धड़कने बढ़ा दी हैं। शरद पवार की ओर से ‘इंडिया अलायंस’ के आस्तित्व को लेकर बड़ी बात कही गई है। खास बात ये है कि Sharad Pawar की ओर से ये अहम बयान तब आया है जब हाल-फिलहाल में भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अकेले ही BMC चुनाव लड़ने का इशारा दिया है। इन सभी घटनाक्रमों के बीच दावा किया जा रहा है कि INDIA Alliance बिखर सा गया है। इसके साथ ही राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र और बिहार तक घिर गई है।

INDIA Alliance को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच Sharad Pawar की दो टूक!

महाराष्ट्र से लेकर केन्द्र तक की राजनीति में अपना लोहा मनवा चुके शरद पवार ने ‘इंडिया अलायंस’ के आस्तित्व को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच बड़ी बात कह दी है। एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर से कहा गया है कि “INDIA Alliance में राज्य और स्थानीय चुनावों के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं हुई है। गठबंधन पूरी तरह से राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए है।”

ऐसे में ये स्पष्ट है कि निकट भविष्य में होने वाले नगर निगम, शुगर लॉबी और BMC चुनाव में गठबंधन का कोई आस्तित्व नहीं नजर आएगा। Sharad Pawar ने इस बयान के साथ ही कांग्रेस को बड़ा झटका देने का काम किया है। शरद पवार ने ऐलान कर दिया है कि दिल्ली चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल को समर्थन किया जाना चाहिए। ऐसे में जहां एक ओर Congress दिल्ली में ताल ठोंक रही है, वहीं पार्टी के करीबी शरद पवार का छिटक जाना निश्चित रूप से चिंता का विषय है।

शरद पवार ने झाड़ा पल्ला, तो J&K से महाराष्ट्र, बिहार तक घिरी Congress!

INDIA Alliance के आस्तित्व को लेकर यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर समेत अन्य कई राज्यों में सवाल उठ रहे हैं। आज जब एनसीपी चीफ Sharad Pawar ने गठबंधन से लगभग पल्ला झाड़ लिया तो पार्टी एक बार फिर बिहार से लेकर जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तक घिरती नजर आई है। महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी ने भी कांग्रेस पर इशारों-इशारों में ही प्रहार बोलते हुए पार्टी को नसीहत दे दी है। वहीं बिहार में लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत RJD के कई नेता INDIA Alliance के नेतृत्व में परिवर्तन या गठबंधन खत्म होने की बात कह चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी गठबंधन में कांग्रेस की रुख को लेकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। सीएम अब्दुल्ला ने बीते कल सोनमार्ग टनल उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ भी की थी। ऐसे में ये स्पष्ट है कि निकट भविष्य में कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद क्या पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपने सहयोगियों का साथ खो देगी? ये सवाल है जो तेजी से राजनीति के विद्यार्थियों के बीच चर्चा बटोर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories