सोमवार, अक्टूबर 27, 2025
होमख़ास खबरेंKhesari Lal Yadav: 'मंदिर में भगवान नहीं..,' रवि किशन के बयान पर...

Khesari Lal Yadav: ‘मंदिर में भगवान नहीं..,’ रवि किशन के बयान पर ट्रेंडिंग स्टार का पलटवार, सुर्खियां बटोर रही मंदिर-मस्जिद से जुड़ी टिप्पणी

Date:

Related stories

Khesari Lal Yadav: अभिनेता से नेता बनने की राह पर निकल पड़े खेसारी लाल यादव को तमाम तरह के तमगे दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी अपने साथी कलाकार रहे खेसारी लाल यादव को निशाने पर लिया था। रवि किशन के बयान का जिक्र करते हुए खेसारी लाल ने अब पलटवार किया है।

छपरा विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव ने कहा है कि मंदिर में भगवान नहीं होता, हमारे दिल में होता है। उत्पन्न होता है, तब हम मंदिर जाते हैं। मंदिर बनना चाहिए, लेकिन उसके साथ लोगों का ख्याल भी रखा जाना चाहिए। राजद उम्मीदवार का साफ कहना है कि आप सिर्फ मंदिर-मस्जिद बनवाकर कितने लोगों को रोजगार दोगे। खेसारी लाल की ये टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई है।

बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर Khesari Lal Yadav का पलटवार

चुनावी मैदान में उतर चुके ट्रेंडिंग स्टार अब तल्खी के साथ अपने सियासी विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं।

इसी क्रम में खेसारी लाल यादव ने बीजेपी सांसद रवि किशन की टिप्पणी का जिक्र कर कहा है कि “मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा और आज भी नहीं हूं। लेकिन जो लोग धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, जो धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं, मैं उनके खिलाफ हूं। अब उन्हें लगता है कि मैं उनकी सोच के खिलाफ हूं, इसलिए मैं धर्म का विरोधी हो गया। मैंने कहा कि मंदिर महत्वपूर्ण है, लेकिन कॉलेज, शिक्षा, अस्पताल और लोगों की आजीविका भी महत्वपूर्ण है। सिर्फ मंदिर बनाकर आप लोगों को कितना रोजगार देंगे? मंदिर में भगवान नहीं होता, हमारे दिल में होता है। उत्पन्न होता है, तब हम मंदिर जाते हैं। मंदिर बनना चाहिए, लेकिन उसके साथ लोगों का ख्याल भी रखा जाना चाहिए।”

राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा है कि “रवि भईया के बारे में कुछ मत कहिए। उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी के सामने ही कहा कि अगर गोरखपुर में जलोगे तो सीधे स्वर्ग जाओगे। वो कुछ भी कह सकते हैं।” ट्रेंडिंग स्टार की ये टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

ट्रेंडिंग स्टार पर निशाना साधते हुए बड़ी बात बोल गए थे रवि किशन

मालूम हो कि गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ल इन दिनों बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कहा था कि “भोजपुरी सिनेमा में सनातन का नाम लेकर भोजपुरी सिनेमा में सब कुछ किया। आज भोजपुरी इंडस्ट्री बंद हो गया है। भोजपुरी इंडस्ट्री को जो हम राष्ट्रीय पुरस्कार दिलवा कर चले थे, इन लोगों को मशाल दिए और हम वहां सदन में गए, हम सदन में क्या चले गए इन लोगों ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बेच दिया।”

रवि किशन का सीधा निशाना खेसारी लाल यादव पर था जो बीजेपी की प्रतिद्वंदी राजद के टिकट पर छपरा से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। रवि किशन ने सवालिया अंदाज में कहा कि किसने भोजपुरी को बदनाम किया? किसने भोजपुरी की ये हालत की? आज वो लोग जवाब दें। रवि किशन के इसी तल्ख रुख पर खेसारी लाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories