Home ख़ास खबरें ‘सेना लड़ने जा रही तो वे कमांडर का विरोध..’ Congress Gayab Poster...

‘सेना लड़ने जा रही तो वे कमांडर का विरोध..’ Congress Gayab Poster पर RSS की खरी-खरी; BJP के बाद संघ ने विपक्षी दल को लताड़ा

समूचे देश में फिलहाल Congress Gayab Poster चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सियासी जंग में अब RSS की एंट्री भी हो गई है। बीजेपी के बाद आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी कांग्रेस गायब पोस्टर की जमकर भर्त्सना की है। उन्होंने इसे एक शर्मनाक कृत्य बताया है और विपक्षी दल पर निशाना साधा है।

0
Congress Gayab Poster
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Congress Gayab Poster: नए सिरे से एक सियासी जंग देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बीच छिड़ गई है। यहां बात बीजेपी और कांग्रेस की हो रही है, जो एक ‘गायब’ पोस्टर को लेकर एक-दूजे पर हमलावर हैं। कांग्रेस गायब पोस्टर पर अभी बीजेपी की ओर से अमित मालवीय, अनिल विज और गौरव भाटिया जैसे नेताओं ने कांग्रेस को लताड़ लगाई ही थी, कि इस मामले में RSS की एंट्री भी हो गई है। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने Congress Gayab Poster का जिक्र करते हुए विपक्षी दल पर करारा हमला बोला है। RSS नेता ने जवाबी तौर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर सेना लड़ने जा रही है तो वे सेना के कमांडर का विरोध करेंगे। वे समाज में कोई अच्छा काम नहीं करेंगे। यह उनका राजनीतिक तरीका बन गया है।

सियासी गलियारों में Congress Gayab Poster पर छिड़ी जंग के बीच RSS की एंट्री

फौरी तौर पर विपक्षी दल को आड़े हाथों लेते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने खरी-खरी भाषा में अपना पक्ष रखा है। कांग्रेस गायब पोस्टर का जिक्र करते हुए RSS नेता ने कहा है कि “कांग्रेस के नेताओं को खाना तभी हजम होता है जब वे प्रधानमंत्री को गाली देते हैं। अगर सेना लड़ने जा रही है तो वे सेना के कमांडर का विरोध करेंगे। वे समाज में कोई अच्छा काम नहीं करेंगे बल्कि अच्छे काम करने वालों को बदनाम करेंगे। यह उनका राजनीतिक तरीका बन गया है, जो बहुत निंदनीय है।”

हमले के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान पर भी आरएसएस नेता ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि “आज पाकिस्तान इस कगार पर खड़ा है कि सिंध, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पीओके आदि उससे आजादी की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान टूटने की कगार पर खड़ा है। उन्हें लगता है कि भारत के खिलाफ नफरत पैदा करके वे खुद को बचा लेंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं है।”

सियासी गलियारों में चर्चा का केन्द्र बने Congress Gayab Poster से इतर पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि “यह शर्मनाक, घिनौना और अपमानजनक है। क्रूरता की कोई सीमा नहीं है। इसलिए इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है और जो लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें शामिल हैं, उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में एक आवाज उठनी चाहिए कि हम पहले हिंदुस्तानी हैं, फिर हम कश्मीरी, डोगरी, पंजाबी हैं। हमें इस आवाज से मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।”

‘गायब पोस्टर’ पर चौतरफा घिरी कांग्रेस

विपक्षी खेमा की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस फिलहाल चौतरफा घिरती नजर आ रही है। इसकी एकमात्र वजह है कि कांग्रेस के हैंडल से जारी किया गया गायब पोस्टर। BJP ने इसे मुद्दा बनाकर सर तन से जुदा वाली हरकत बताया है। वहीं बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू, शिवसेना (शिंदे गुट), लोक जनशक्ति पार्टी (RV) व अन्य कई दलों ने फ्रंटफुट पर आकर कांग्रेस को घेरा है। फिलहाल Congress Gayab Poster का मामला देशव्यापी होता नजर आ रहा है और इसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर तेजी से जारी है।

Exit mobile version