गुरूवार, मई 29, 2025
होमख़ास खबरें'जो बीजेपी के लोग नहीं कह पा रहे है…' कांग्रेस नेता उदित...

‘जो बीजेपी के लोग नहीं कह पा रहे है…’ कांग्रेस नेता उदित राज Shashi Tharoor की कामयाबी से चिंतित! जानें क्या है इसके राजनीतिक मायने

Date:

Related stories

Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने डेलिगेशन को दुनिया के कई देशों में भेजा, जहां वह पाकिस्तान द्वारा पनाह देने वाले आतंकियों को उजागर कर सकें और बता सकें कि पाकिस्तान ही आतंकियों को पनाह देता आ रहा है। बता दें कि इस डेलिगेशन में कई विपक्षी नेता शामिल है, जिसमे जो सबसे चर्चित नाम है वह है Shashi Tharoor, मालूम हो कांग्रेस नहीं चाहती थी कि शशि थरूर डेलिगेशन का हिस्सा बने। वहीं अब कांग्रेस के दूसरे नेता उदित राज ने कांग्रेस सांसद पर तंज कसा है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने Shashi Tharoor पर कसा जोरदार तंज

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए Udit Raj ने कहा कि “बीजेपी के सुपर प्रवक्ता है, जो बीजेपी के लोग नहीं कह पा रहे है, उससे ज्यादा Shashi Tharoor उनका गुणगान कर रहे है। शशि थरूर को पता है कि पहले की सरकारों ने क्या किया है, पहले की सरकारें ढोल नहीं पीटती थी, ये शब्द वापिस लेना चाहिए, कि पहले ऐसा नहीं हुआ है।

पहले सर्जिकल स्ट्राइक होती थी, पता नहीं होता था। ये मोदी जी जैसा नहीं कि करेंगे नहीं और प्रचार करेंगे, और उसका लाभ लेंगे। सेना की कार्रवाई का लाभ लेने के लिए कांग्रेस पार्टी उसको पब्लिक डिकलेयर नहीं करती थी, लेकिन ये सेना का सारा श्रेय खुद ले रहे है, सेना का कोई सम्मान नहीं, उसमे शशि थरूर ये जो पब्लिसिटी स्टंट है बीजेपी का उसके इस समय वह प्रवक्ता बन गए है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी पर की तरह के सवाल खड़े हो रहे है”।

हमने उनकी चीखें सुनीं और भारत ने फैसला किया – Shashi Tharoor

पनामा में अपनी बात रखते हुए Shashi Tharoor ने कहा कि “कुछ महिलाएं चिल्ला उठीं कि आतंकवादियों ने मुझे भी मार डाला, और उन्होंने कहा, ‘नहीं, वापस जाओ, बताओ कि तुम्हारे साथ क्या हुआ। हमने सुना, हमने उनकी चीखें सुनीं और भारत ने फैसला किया कि हमारी महिलाओं के माथे पर सिंदूर का रंग, हत्यारों, अपराधियों, हमलावरों के खून के रंग से भी मेल खाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर ज़रूरी था क्योंकि ये आतंकवादी आए और 26 महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटा दिया, उन्हें उनके पतियों और पिताओं, उनके विवाहित जीवन से वंचित कर दिया।”

शशि थरूर पर कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों के क्या है राजनीतिक मायने?

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता उदित राज की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शशि थरूर और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, और क्या आने वाले समय में Shashi Tharoor पाला बदल सकते है, हालांकि यह सब अभी महज एक कयास है। आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि विदेश से लौटने के बाद थरूर का अगला कदम क्या होता है।

Latest stories