Mamata Banerjee: चुनावी दहलीज पर खड़े पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। एक के बाद एक तमाम ऐसे बयान या सियासी घटनाक्रम सामने आ रहे हैं जो चुनावी माहौल का संकेत दे रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दाखिल हुए एक मुकदमे से जुड़ा है। IPAC रेड प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी होने के ठीक बाद बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी के उस आरोप का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने अमित शाह और बीजेपी नेता का नाम कोयला घोटाला से जोड़ा था। इसको लेकर बंगाल सीएम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में कई सवाल भी पूछे जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या बंगाल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चौतरफा घिर रही हैं? तो आइए इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट की नोटिस के बाद Mamata Banerjee पर एक और मुकदमा!
अभी बीते बुधवार की ही बात है जब सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई करते हुए ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया था। उसके ठीक बाद बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा है कि “ममता बनर्जी, मैं अपने वादों का सम्मान करता हूं जबकि आप मुद्दों और लोगों को गुमराह करती हैं। कोयला घोटाले में मेरी संलिप्तता के आपके घिनौने मनगढ़ंत आरोपों से संबंधित मानहानि नोटिस पर आपकी कपटपूर्ण चुप्पी से स्थिति सुधरने में कोई मदद नहीं मिलेगी। मैंने आपके कपटपूर्ण कृत्यों के लिए आपको अदालत में घसीटने का अपना वादा निभाया और आज आपके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कृपया अपने विद्वान अधिवक्ताओं से शीघ्र संपर्क करें अन्यथा आपको जल्द ही मुझे 100 करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा, जिसे मैं दान में दे दूंगा।” आईपैक छापेमारी प्रकरण में घिरीं ममता बनर्जी अब एक अन्य कानूनी पचड़े में फंस गई हैं जो उनकी मुश्किले बढ़ा सकता है।
क्या चुनाव से पहले चौतरफा घिर रहीं बंगाल सीएम?
ये बड़ा सवाल है जिस पर विशेषज्ञों की अपनी-अपनी राय है। हाल-फिलहाल के घटनाक्रम पर ध्यान दें तो पहले ममता बनर्जी आईपैक छापेमारी प्रकरण में पहुंची। इसको लेकर ईडी ने उनके खिलाफ याचिका दायर की जिसमें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। उससे पूर्व टीएमसी से विधायक रहे हुमायूं कबीर ने बगावत कर अलग रेखा खींच ली।
अब सुवेंदु अधिकारी 100 करोड़ की मानहानी मामले में मुकदमा दायर किया है। ये सारे घटनाक्रम चुनाव से पहले हो रहे हैं। यही वजह है कि बंगाल विधानसभा चुनाव से जोड़कर सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या चुनाव से पहले ममता बनर्जी चौतरफा घिर रही हैं? अब देखना दिलचस्प होगा कि बंगाल सीएम कैसे इन चुनौतियों का सामना करती हैं।






