Tejashwi Yadav: बिहार के सियासी संग्राम में तेजस्वी यादव एक छोर से पूरा मोर्चा संभाले नजर आ रहे हैं। बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और पप्पू यादव समेत अन्य कईयों से मतभेद के बीच तेजस्वी लगातार फ्रंटफुट पर हैं। आज फिर उन्होंने इसका संकेत देते हुए अमित शाह, नीतीश कुमार और NDA के तमाम घटक दलों को निशाने पर लिया है। Tejashwi Yadav के सधे अंदाज से ये स्पष्ट है कि आरजेडी बिहार चुनाव से पहले तगड़ा निशाना लगाने की फेहरिस्त में कहीं से भी पीछे नहीं खड़ा रहना चाहती। आरजेडी फ्रंटफुट से लीड करते हुए BJP-JDU गठबंधन से सीधा लोहा लेने की जुगत में लग गई है। तो आइए हम आपको आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा दिए बयान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फ्रंटफुट पर Tejashwi Yadav!
राजद नेता ने आज बिना किसी लाग-लपेट के अमित शाह को ललकारा है। तेजस्वी यादव ने Amit Shah के बिहार दौरे को लेकर कहा है कि “जब वह आएं तो अमित शाह को हमें बताना चाहिए कि उन्होंने 11 साल में गुजरात और बिहार को कितना दिया। उन्हें बिहार में तैयार होकर आना चाहिए। उन्हें तथ्यों, आंकड़ों या सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। उनके भाषण में बहुत सारी गलतियां हैं। उन्हें कम से कम एनसीआरबी के आंकड़े तो पढ़ने चाहिए थे। जब वह वंशवाद के बारे में बोलते हैं तो उन्हें जीतन राम मांझी के परिवार, चिराग पासवान के परिवार के बारे में भी बोलना चाहिए।”
बिहार सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए Tejashwi Yadav ने कहा है कि “यह स्पष्ट है कि ललन सिंह मानसिक और शारीरिक रूप से बीजेपी के हैं। वह दिल और दिमाग से बीजेपी के हैं। सीएम का चेहरा केवल इस्तेमाल किया जा रहा है।”
राजद नेता का कहना है कि “मैंने मुख्यमंत्री के साथ काम भी किया है। मैं उन्हें इस हालत में देखकर चिंतित हूं, लेकिन लोग उनके चेहरे का दुरुपयोग कर रहे हैं। बीजेपी नियंत्रण कर रही है, उन्होंने अपहरण कर लिया है। वे अपनी मर्जी के मुताबिक अपना घोषणापत्र थोप रहे हैं।”
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर BJP घटक दलों पर बिफरे तेजस्वी यादव!
तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी घटक दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि “इन लोगों को बस अपनी कुर्सी प्यारी है। इनके पास न तो नीति है और न ही कोई सिद्धांत। इन्हें किसी और से कोई लेना-देना नहीं है। स्वर्गीय रामविलास पासवान ने गोधरा कांड पर इस्तीफा दे दिया था, वे विचारधारा, नीति और सिद्धांत की राजनीति करते थे। लेकिन आजकल लोगों को बस सत्ता प्यारी है।”
वक्फ संशोधन बिल पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए Tejashwi Yadav ने कहा है कि “आज मुसलमानों पर हमला है। कल ईसाइयों पर और फिर सिखों पर होगा। भाजपा लगातार ऐसे हमले कर रही है। भाजपा के लोग नौकरी, महंगाई या देश की अर्थव्यवस्था पर कुछ नहीं बोलते। वे शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, किसानों पर कुछ नहीं बोलते। वे देश को तोड़ने और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास करते हैं। भाजपा ‘बड़का झूठा पार्टी’ है, वे झूठ बोलने में माहिर हैं।” राजद नेता के इस अंदाज से ये स्पष्ट है कि वे बिहार में दो-दो हाथ करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।