TVK Maanadu Madurai: अभिनेता से नेता बने साउथ के सुपरस्टार विजय आज अपनी पार्टी राजनीतिक पार्टी टीवीके के दूसरे राज्य सम्मेलन में जमकर गरजेंग। माना जा रहा है कि पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन संख्या में लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है। बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीनों का समय रह गया है। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक एक तौर से यह पार्टी और Vijay का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। विजय की टीवीके पार्टी यानि ( तमिलगा वेट्री कझगम) आज अपना दूसरा राज्य सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमे भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। वहीं इस जनसभा के लिए सभी तरह की व्यापक व्यवस्था की गई है (TVK Maanadu Madurai)।
TVK Maanadu Madurai सम्मेलन में 30 लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार और नेता Vijay को देखने और साथ ही टीवीके के दूसरे राज्य सम्मेलन में 30 लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है, जो एक अच्छी खासी संख्या मानी जा रही है। मालूम हो कि विजय ने इसी साल विजय ने इसी साल फरवरी महीने में तमिलनाडु और पुडुचेरी में काम करने के लिए एक अलग राजनीतिक दल की स्थापना की थी। इसी साल अगस्त महीने में उन्होंने पार्टी का झंडा और चिन्ह भी लॉन्च किया था।
TVK Maanadu Madurai सम्मेलन में भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि आए हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। सम्मेलन को अन्य राजनीतिक आयोजनों से अलग करने के लिए विशेष सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
क्या 2026 के तमिलनाडु चुनाव में Vijay बिगाड़ेंगे खेल
तमिलनाडु चुनाव में केवल कुछ महीनों का ही समय बच गया है। सभी चुनावी पार्टियां जमीनी स्तर पर अपनी मजबूती बनाने में लगी हुई है। मालूम हो कि तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टियां AIADMK और DMK अभी चुनावी मैदान में थी, लेकिन साउथ के सुपरस्टार और नेता Vijay की पार्टी टीवीके आने से इन दोनों की टेंशन बढ़ सकती है, हालांकि यह तो आने वाले समय बताएगा, लेकिन कई राजनीतिक पंडितों का मानना है कि टीवीके के आने से कहीं ना कहीं अन्य पार्टियों की टेंशन बढ़ सकती है।