VP Election 2025: एनडीए के बाद अब इंडिया गठबंधन ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार की लिस्ट जारी की। इसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। आपको बता दें कि VP Election 2025 के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार होंगे।
VP Election 2025 को लेकर Mallikarjun Kharge ने किया ऐलान
दरअसल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने VP Election 2025 की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव एक वैचारिक संघर्ष है। सभी विपक्षी दलों ने श्री बी. सुदर्शन रेड्डी गारू को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना संयुक्त उम्मीदवार नामित किया है। श्री बी. सुदर्शन रेड्डी गारू भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं।
उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य करना शामिल है। वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के एक निरंतर और साहसी समर्थक रहे हैं”।
वह उन मूल्यों को पूरी तरह से प्रतिबिंबित करते हैं – Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “वह उन मूल्यों को पूरी तरह से प्रतिबिंबित करते हैं जिन्होंने हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन को इतनी गहराई से आकार दिया, और वे मूल्य जिन पर हमारे देश का संविधान और लोकतंत्र टिका हुआ है। ये सभी मूल्य हमले के अधीन हैं और इसलिए, इस चुनाव को लड़ने का हमारा सामूहिक और दृढ़ संकल्प है”। बता दें एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव के दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं। यानि इस बाद दोनों एनडीए और इंडिया गठबंधन ने दक्षिण का दांव खेला है।