Wayanad ByPoll Result 2024: वायनाड में शानदार जीत के बाद कांग्रेस नेता Priyanka Gandhi ने वहां के लोगों का धन्यवाद किया, बता दें कि केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Wayanad ByPoll Result 2024) हुआ था जहां कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतरी थी। बता दें कि यह प्रियंका गांधी का यह पहला चुनाव था, जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। नतीजें आने के बाद उन्होंने अपने भाई Rahul Gandhi द्वारा जीत के अंतर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जीत के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को बढ़ाई दी।
प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को दिया धन्यवाद
वायनाड उपचुनाव के बाद प्रियंका गांधी बेहद खुश नजर आई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “वायनाड की मेरी सबसे प्यारी बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है वह आपकी आशाओं और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है।
मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद और इससे भी अधिक आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद”।
Priyanka Gandhi ने भाई Rahul Gandhi का तोड़ा रिकॉर्ड
मालूम हो कि यह Priyanka Gandhi का पहला चुनाव था। बता दें कि Rahul Gandhi द्वारा वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां पर उपचुनाव हुआ था, इस चुनाव में प्रियंका गांधी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। यहां तक कि प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमे रायबरेली और वायनाड सीट शामिल थी। वहीं वायनाड में उन्होंने 364422 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। वहीं इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव (Wayanad ByPoll Result 2024) में 410000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रियंका गांधी को कुल 622338 वोट मिले, वहीं जीत का अंतर 410000 अधिक रहा है।
सदन में बैठेगा पूरा गांधी परिवार
ऐसा पहली बार होने जा रहा जब पूरा गांधी परिवार सदन में बैठने जा रहा। मालूम हो कि सोनिया गांधी कांग्रेस की राज्यसभा सांसद है। वहीं Rahul Gandhi रायबरेली से सांसद है। वहीं अब Priyanka Gandhi वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद बन गई है। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरा गांधी परिवार जल्द ही सदन में बैठने जा रहा है।