Shashi Tharoor क्या केरल में होंगे कांग्रेस का चेहरा? राहुल गांधी, प्रेसिडेंट खड़गे संग मुलाकात के बाद राज से हटा पर्दा

नई दिल्ली में आज कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है। सियासी गलियारों में इस मुलाकात की बहुत चर्चा हो रही है।

Shashi Tharoor: लंबे समय से बगावती रुख अपनाए सांसद थरूर ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की है। ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अन्य कुछ मोर्चों पर मोदी सरकार की तारीफ कर चुके शशि थरूर की ये मुलाकात बेहद अहम है। राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संग हुई शशि थरूर की मुलाकात से जुड़ी तस्वीर कांग्रेस सांसद के एक्स हैंडल से पोस्ट की गई है। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद ने ये भी बताया है कि हाईकमान संग हुई मुलाकात के दौरान बातचीत का मुद्दा क्या रहा। क्या वे केरल में कांग्रेस का चेहरा होंगे? शशि थरूर का अगला कदम क्या होगा? आलाकमान संग बैठक के बाद सांसद थरूर ने सभी पहलुओं पर खुलकर अपना पक्ष रखा है। 

क्या केरल में कांग्रेस का चेहरा होंगे Shashi Tharoor?

नई दिल्ली में राहुल गांधी और प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद शशि थरूर ने इस सवाल का जवाब दिया है।

कांग्रेस सांसद ने साफ तौर पर कहा है कि ““नहीं, इस बारे में कभी कोई चर्चा नहीं हुई। मुझे किसी भी पद के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। फिलहाल, मैं पहले से ही सांसद हूं और मुझे तिरुवनंतपुरम के अपने मतदाताओं का भरोसा हासिल है। संसद में उनके हितों की रक्षा करना मेरा काम है।” ऐसे में ये स्पष्ट है कि अभी शशि थरूर या किसी अन्य नेता को कांग्रेस ने केरल में चेहरा नहीं घोषित किया है। 

राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष से शशि थरूर की खास मुलाकात!

पार्टी में अंदरखाने कई मोर्चों पर घिर चुके शशि थरूर ने आज राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी पोस्ट की है।

मुलाकात से जुड़ी तस्वीर साझा करते हुए शशि थरूर ने लिखा है कि “आज विभिन्न विषयों पर सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को धन्यवाद। भारत की जनता की सेवा में आगे बढ़ने के लिए हम सभी एकमत हैं।” शशि थरूर का इशारा साफ है कि कुछ मसलों पर पार्टी से उनके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं। वे आगे कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे। 

Exit mobile version