Khan Sir: गांव-देहात में घूम-घूमकर और लोगों की मूल समस्याओं को समझकर प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में अपना अलग स्थान पक्का कर लिया है। इस बीच बिहार के कई ऐसे क्षेत्रीय दल हैं जो प्रशांत किशोर की जाति ‘पांडे’ का जिक्र कर उनका विरोध करते हैं। तेजस्वी यादव की RJD हो या, नीतीश कुमार का JDU। कोई इससे अछूता नहीं रहा है। ऐसे लोगों को यूट्यूबर खान सर ने नसीहत दी है। खान सर ने प्रशांत किशोर का बचाव करते हुए तमाम लोगों का जिक्र किया है, जो प्रशांत किशोर में कमियां निकालने की जगह जाति में दिलचस्पी रखते हैं। ऐसी स्थिति में तेजस्वी यादव भी Khan Sir की ज़द में आते हैं, क्योंकि उनकी नाक के नीचे RJD के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर की जाति का जिक्र कर विरोध करते हैं। खान सरकार के इस अंदाज ने Bihar Politics में नई चर्चा को जन्म दिया है।
Prashant Kishor का बचाव कर Bihar Politics में नई चर्चा छेड़ गए Khan Sir!
स्मिता प्रकाश के साख एक पॉडकास्ट के दौरान खान सर ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। इस दौरान प्रशांत किशोर का जिक्र करते हुए यूट्यूबर खान सर ने कहा कि “पीके नई उम्मीद के साथ बिहार आए हैं, लेकिन लोग उनकी कमियां निकालने की जगह ये कह रहे हैं कि पांडे हैं। आप आदमी की आलोचना कीजिए यदि उनका विजन खराब हो, किसी का पैसा लूट के भाग गए हैं। लेकिन नहीं, खराबी क्या है उनमें कि पांडे हैं। अब सोचिए क्या स्थिति है। इतना मेहनत करके इस इंसान में कमी क्या निकाला गया कि ये पांडे है। बिहार में घूमकर लोगों को जागरुक करना अपने आप में बड़ा काम जो पीके कर रहे हैं।” Khan Sir का ये जवाब तेजस्वी यादव की राजद के लिए नसीहत माना जा रहा है। क्योंकि राजद के कई नेताओं को प्रशांत किशोर की जाति का जिक्र करते देखा गया है।
पीके की नीतियों को पहले भी सराह चुके हैं खान सर!
चाहें बिहार के गांव-गांव घूमकर लोगों की मूल समस्या को समझना हो, या बिहार से पलायन को खत्म करने की बात हो। YouTuber खान सर पहले भी प्रशांत किशोर की नीतियों का समर्थन कर चुके हैं। महीनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने PK के काम को सराहते हुए कहा था कि अब देखना है कि वे कितना सफल हो पाते हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार से पलायन, बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हुए पदयात्रा कर रहे हैं। Khan Sir के साथ ऐसे कई बुद्धिजीवी लोग हैं जो पीके की इस मुहिम को सराह रहे हैं।