Home देश & राज्य उत्तराखंड बड़ी खबर! 38th National Games शुरू होने से पहले Dehradun में छुट्टी...

बड़ी खबर! 38th National Games शुरू होने से पहले Dehradun में छुट्टी का ऐलान; PM Modi करेंगे उद्घाटन; जानें पूरी डिटेल

38th National Games: उत्तराखंड में आज से 38वें नेशनल गेम्स की शुरूआत होने जा रही है, जिसका उद्घाटन स्वंय पीएम मोदी करेंगे।

0
38th National Games
PM Modi - फाइल फोटो प्रतीकात्मक

38th National Games: उत्तारखंड में आज से 38th National Games की शुरूआत होने जा रही है। वहीं आज पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे। जिसे देखते हुए सुरक्षा के प्राप्त इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञाप्ति करके आज सभी स्कूल में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। Dehradun प्रशासन द्वारा दी जानकारी के अनुसार बड़ी उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के उपस्थित होने की संभावना है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

देहरादून में आज सभी स्कूलों में रहेंगी छुट्टियां

देहरादून जिलाधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री जी के दिनांक 28.01.2025 को जनपद देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी के जानें दृष्टिगत जनपद के,

विभिन्न क्षेत्रों से भारी मात्रा में आम जनमानस द्वारा उक्त उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ को देखते हुए समस्त शैक्षणिक संस्थानों में दिनांक 28.01.2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

PM Modi आज करेंगे 38th National Games का उद्घाटन

गौरतलब है कि आज PM Modi देहरादून पहुंचेंगे, जहां वह 38th National Games का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि 28 जनवरी से 15 फरवरी तक देहरादून में 38th नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी के आगमन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“यशस्वी प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी का 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! इस ऐतिहासिक अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड की धरती पर आगमन प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अविस्मरणीय और गौरव का क्षण है”।

पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल गेम्स को लेकर दी अहम जानकारी दी

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “उत्तराखण्ड है तैयार। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हमारे राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हो रहा है जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि बनने का हमारा संकल्प निश्चित रूप से शिखर तक पहुँचेगा।

आइये हम सभी इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने का संकल्प लें। जय हिन्द, जय उत्तराखण्ड”। बता दें कि इस खेल में 9 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

Exit mobile version