Abhishek Bachchan: यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन चल रहा है। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। रमगर इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर अपनी टीम को जीत का मंत्र देने के चक्कर में एक बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल, पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक लाइव प्रोग्राम के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा की जगह भारतीय अभिनेता अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट करने की बात करते हैं। शोएब अख्तर की इस बड़ी गलती पर भारतीय अभिनेता अभिषेक बच्चन ने एक्स यानी ट्विटर पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए शोएब अख्तर को करारा जवाब दिया। साथ ही कई यूजर्स ने भी अभिषेक बच्चन के जवाब की जमकर तारीफ की।
Abhishek Bachchan ने शोएब अख्तर को तंज के साथ दिया धांसू जवाब
भारतीय अभिनेता अभिषेक बच्चन ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सर, पूरे सम्मान के साथ… मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर भी पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं।’ इसके साथ ‘SKB’ नाम के एक्स यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘पाकिस्तानीयों की दिमाग घुटनो में होती है। इसलिए बच्चन और शर्मा में अंतर नहीं कर पा रहे हैं।’

मालूम हो कि शोएब अख्तर की गलती पर लाइव प्रोग्राम के दौरान मौजूद पैनल ने उनकी गलती को सुधारते हुए स्पष्ट किया कि उनका मतलब युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से था, जो लगातार दो अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, क्रिकेटर की बजाय बॉलीवुड स्टार का नाम लेने की वजह से शोएब अख्तर का बयान इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो गया।
अभिषेक बच्चन का नाम लेकर शोएब अख्तर ने जाहिर किया अभिषेक शर्मा का खौफ
भारतीय अभिनेता अभिषेक बच्चन के जबरदस्त जवाब के बाद शोएब अख्तर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले अपनी टीम को भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को जल्दी आउट करने की खास सलाह दी। इससे साफ है कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बढ़िया फॉर्म के साथ खेल रहे अभिषेक शर्मा से काफी खौफ है। ‘AT10’ नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल
बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। सुपर-4 के दौरान जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया था। फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 2 बार भिड़ंत हो चुकी है। दोनों बार भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।