Home ख़ास खबरें Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में मारे गए 3 अफगानी खिलाड़ी,...

Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में मारे गए 3 अफगानी खिलाड़ी, क्रिकेट बोर्ड ने आगामी सीरीज को लेकर उठाया चौंकाने वाला फैसला; जानें पूरी खबर

Afghanistan Pakistan War: अफगानिस्तान पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाक के हवाई हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स की मौत हो गई। इसके बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी क्रिकेट सीरीज को लेकर हैरान करने वाला कदम लिया है।

Afghanistan Pakistan War
Afghanistan Pakistan War, Photo Credit: Google

Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान इन दिनों भारत के अलावा अफगानिस्तान के साथ भारी तनाव की वजह से उलझा हुआ है। अफगानिस्तान पाकिस्तान युद्ध लगभग एक हफ्ते से जारी है। बीते दिनों अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और पाकिस्तान ने मिलकर 48 घंटे का युद्धविराम का निर्णय लिया था। मगर अब एक बार फिर दोनों देशों के मध्य तनाव बढ़ गया है और फिर से जंग शुरू हो गई है। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के सैन्य शासन द्वारा हवाई हमला किया गया। इसमें 3 अफगान घरेलू क्रिकेटरों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक क्षण में एसीबी यानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है।

Afghanistan Pakistan War में मारे गए ये तीन क्रिकेटर्स

पाकिस्तान द्वारा कायर्तपूर्ण हवाई हमले के बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अहम फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए साझा की। एसीबी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।’

अफगान बोर्ड ने आगे बताया, ‘इस हृदयविदारक घटना में, उरगुन जिले के तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) और उनके साथ पांच अन्य देशवासी शहीद हो गए, और सात अन्य घायल हो गए। ये खिलाड़ी इससे पहले एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे। उरगुन लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।’

अफगानिस्तान पाकिस्तान युद्ध के बीच क्रिकेट बोर्ड ने लिया यह अहम फैसला

एसीबी इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है। एसीबी शहीदों के शोक संतप्त परिवारों और पक्तिका प्रांत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता भी व्यक्त करता है। इस दुखद घटना के बाद और पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर के अंत में होने वाली पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है। अल्लाह शहीदों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे, घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे, और उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य, सद्गति और शक्ति प्रदान करे।

कब से शुरू हुई दोनों देशों के बीच लड़ाई

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मुल्कों के मध्य 11 अक्तूबर से तनाव काफी अधिक बढ़ गया है। अफगानी लड़ाकों ने पाकिस्तान की कई सैन्य चौंकियों पर हमले किए और इसके बाद गंभीर झड़प भी हुईं। दुनिया में शुरू हुई इस नई जंग में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। मगर हालात जब बिगड़ गए, जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के डूरंड लाइन के पास अरगुन और बरमल जिलों के रिहायशी इलाकों में हवाई किए।

Exit mobile version