रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंAsia Cup 2025: पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बल्ले का बंदूक बनाने की चुकानी...

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बल्ले का बंदूक बनाने की चुकानी होगी भारी कीमत, क्या आईसीसी की सजा के दायरे में आएंगे भारतीय कप्तान सूर्या भी? रिपोर्ट में खुलासा

Date:

Related stories

Asia Cup 2025: इंडिया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी आमने-सामने होती है, तब कोई बवाल न हो, ऐसे कैसे हो सकता है। वर्तमान में एशिया कप 2025 चालू है, ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के दौरान क्रिकेट की खेल भावना के विपरीत हरकतें की। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अनुचित व्यवहार की काफी आलोचना हुई। ऐसे में अब यह मुद्दा आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के जा पहुंचा है।

Asia Cup 2025 के बीच बीसीसीआई ने की पाकिस्तानी क्रिकेटरों की शिकायत

‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 21 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के हावभाव को लेकर आईसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने 24 सितंबर को दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत करते हुए आईसीसी को आधिकारिक ईमेल भेजा है, जो आईसीसी को मिल गया है।

एशिया कप 2025 के बीच पीसीबी ने भी सूर्याकुमार यादव के खिलाफ उठाया सख्त कदम

रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय टी-20 कप्तान सूर्याकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एशिया कप 2025 के बीच में पीसीबी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सूर्याकुमार यादव ने 14 सितंबर के मुकाबले के बाद भारतीय टीम की जीत को 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने और अपनी टीम की जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित बताया था। पीसीबी ने अपनी आधिकारिक शिकायत में कहा है कि भारतीय कप्तान का बयान राजनीतिक टिप्पणियां है।

एशिया कप 2025: क्या आईसीसी देगी पाकिस्तानी खिलाड़ी और भारतीय कप्तान को सजा?

मालूम हो कि एशिया कप 2025 के लीग मुकाबले 14 सितंबर 2025 को भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव ने टॉस के टाइम पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने की रस्म को नहीं निभाया था। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत से हारने के बाद एशिया कप 2025 को बीच में ही छोड़ने की धमकी दी थी।

इसके बाद जब एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच हुआ, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले को बंदूक की तरह दिखाते हुए प्रदर्शन किया था। वहीं, हारिस रऊफ ने मुकाबले के दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर विमान गिरने की हरकत की थी। ऐसे में देखना होगा कि क्या आईसीसी इस मसले पर गंभीर एक्शन लेता है? साथ ही क्या आईसीसी की सजा के दायरे में भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव भी आएंगे?

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories