Asia Cup 2025: शनिवार को जैसे ही एशिया कप 2025 का आधिकारिक ऐलान हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। एक तरफ, जहां एशिया कप 2025 में इंडिया बनाम पाकिस्तान का मुकाबला निर्धारित हो गया है। वहीं, दूसरी ओर, यह सवाल उठने लगा है कि आखिर आतंकवाद और खेल साथ-साथ क्यों? एशिया कप 2025 के ऐलान के साथ कई नामचीन हस्तियों और राजनीतिक लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए। इस संबंध में शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ा।
Asia Cup 2025 के ऐलान के साथ शुरू हुआ राजनीतिक घमासान
शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एशिया कप 2025 की डिटेल सामने आने के बाद इसे शर्मनाक बताया। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस के दिन, जिस दिन हम भारतीय सेना की वीरता का स्मरण करते हैं और उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हमारे देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, उसी दिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीसीबी के अध्यक्ष से एशिया कप टूर्नामेंट की पुष्टि करवा ली, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात में भारत-पाक मैच भी शामिल हैं। शर्मनाक।’
एशिया कप 2025 पर क्या बोले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन
वहीं, इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने पर अपनी राय सामने रखी है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने PTI से बात करते हुए कहा, ‘यह एसीसी का इवेंट है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। हालांकि, मेरा मानना है कि अगर हम कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहे हैं तो हमें अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेलने चाहिए। बाकी, यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला लेती है।’
एशिया कप 2025 में शामिल होंगी 8 टीमें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Asia Cup 2025 का आयोजन भारत में होना था। मगर अब एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में 9 से 28 सितंबर 2025 तक होगा। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक समूह में रखा गया है। वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीमें शामिल हैं। एशिया कप 2025 का आयोजन एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल कर रही है। इसका आईसीसी से कोई लेना-देना नहीं है।
Asia Cup 2025 Schedule
बता दें कि एशिया कप 2025 कार्यक्रम के तहत भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को इंडिया का मैच यूएई से होगा। मगर इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला निर्धारित किया गया है। इसके बाद इंडिया को अपना लीग मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलना है।
मालूम हो कि 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले में करीब 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। ऐसे में दोनों देशों के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला होता है या नहीं।