Home स्पोर्ट्स BGT ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बीच BCCI खिलाड़ियों को नहीं देगी...

BGT ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बीच BCCI खिलाड़ियों को नहीं देगी यह खास सुविधाएं; सैलरी में हो सकती है भारी कटौती, जानें डिटेल

BCCI: बीसीसीआई के नए फरमान से क्रिकेट खिलाड़ियों की मुसीबत बढ़ सकती है, दरअसल बीसीसीआई अब प्लेयर्स की सैलरी में कटौती कर सकती है।

BCCI
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

BCCI: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए BGT ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर अब बीसीसीआई एक्शन मोड में नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक जल्द बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए नए नियम लेकर आ सकती है, जिसके तहत प्लेयर्स की सुविधाओं में कटौती की जा सकती है। मालूम हो कि न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब प्रदर्शन के कारण बोर्ड कुछ अहम फैसला ले सकती है। इसके अलावा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से भी सैलरी देने की रणनीति बना रही है।

BCCI खिलाड़ियों को नहीं देगी यह खास सुविधाएं

दुनिया की सबसे अमिर बोर्ड में से एक बीसीसीआई है। यहीं वजह है कि बोर्ड खिलाड़ियों को लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराती है, हालांकि लगातार भारतीय टीम की लगातार खराब प्रदर्शन पर अब BCCI एक्शन मोड में नजर आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक अब खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी पत्नी के साथ नहीं रूक सकेंगे। इसके अलावा 45 दिन के टूर के दौरान केवल 14 दिनों तक ही प्लेयर्स अपने परिवार के साथ रूक सकेंगे। साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को टीम बस से यात्रा करनी होगी, अलग से यात्रा की अनुमति नहीं है।

सैलरी में भी हो सकती है भारी कटौती

गौरतलब है कि पूरे सीरीज में खिलाड़ियों को BCCI द्वारा मोटी रकम प्रदान की जाती है, सभी को एकसमान सैलरी दी जाती है, लेकिन अब बीसीआई प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों को पैसा देने की सोच रही है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा हुई समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों को प्रदर्शन के हिसाब से वेतन संरचना लागू करने का सुझाव दिया गया है। इसका मुख्य मकसद ह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अधिक जवाबदेह हों और यदि आवश्यक हो, तो प्रदर्शन के आधार पर भुगतान में कटौती का सामना करें। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ से किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, वहीं माना जा रहा है कि इस लेकर जल्द बोर्ड जानकारी दे सकता है।

Exit mobile version