Home विडियो DC vs UPW WPL 2023: Shafali Verma के बल्ले से निकला तूफानी...

DC vs UPW WPL 2023: Shafali Verma के बल्ले से निकला तूफानी छक्का, शॉट देख गेंदबाज हुआ हक्का-बक्का, देखें Video

0
DC vs WPW WPL 2023

DC vs UPW WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का पांचवां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (DC vs UPW WPL 2023) के बीच खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में यूपीडब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। वहीं, दिल्ली टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपनी फॉर्म को जारी रखा और आज के मैच में एक बेहतरीन छक्का जड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शैफाली वर्मा ने खेला शानदार शॉट

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने आक्रामक शुरुआत की और टीम ने तीन ओवर में 18 रन बना दिए। इसके बाद शैफाली शैफाली वर्मा ने कुछ बड़े शॉट लगाए। उन्होंने यूपी टीम के गेंदबाज अंजलि सरवानी के ओवर में स्टंप से हटकर एक बेहतरीन छक्का लगाया। जिसे देख गेंदबाज भी हैरान रह गया। शैफाली के इस शॉट को खूब पसंद किया जा रहा है और उनके द्वारा खेले गए शॉट को बेहतरीन शॉट बताया जा रहा है।

Also Read: PSL 2023: ‘बाप रे इतना गुस्सा’ TAYYAB TAHIR की गलती पर आपा खो बैठे MOHAMMAD AMIR, भड़कते हुए कह डाला सब कुछ, देखें VIDEO

Video देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें

https://www.wplt20.com/videos/m05–upw-vs-dc-shafali-verma-six-6322081147112

जल्द ही आउट हो गई शैफाली वर्मा

इसके बाद शैफाली वर्मा और तेजी से बल्लेबाजी करने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठी। शैफाली वर्मा तेजी से रन बनाने के चक्कर में गेंदबाज मैकग्राथ के ओवर में नवगिरे के हाथों कैच आउट हो गईं उन्होंने 14 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। हालांकि, दिल्ली की टीम की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग ने मैच में अपनी फॉर्म को फॉर्म जारी रखा है और उन्होंने एक धमाकेदार अर्धशतक लगाया है। वह अभी बल्लेबाजी कर रही है और 34 गेंदों पर 53 रन का स्कोर बना रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर)

यूपी टीम: एलिसा हीली (c & wk), सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य।

Exit mobile version