Home ख़ास खबरें बड़ी खबर! लिवरपूल फुटबॉल स्टार Diogo Jota की सड़क दुर्घटना में हुई...

बड़ी खबर! लिवरपूल फुटबॉल स्टार Diogo Jota की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, खेल जगत में छाया मातम; जानें पूरी डिटेल

Diogo Jota: खेल जगत से एक बड़ी की दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल लिवरपूल फुटबॉल स्टार Diogo Jota की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।

Diogo Jota
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Diogo Jota: खेल जगत से एक बड़ी की दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल लिवरपूल फुटबॉल स्टार Diogo Jota की मौत हो गई है। इसकी जानकारी खुद पत्रकार Rajdeep Sardesai ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माघ्यम से दी। उन्होंने लिखा कि “भयानक खबर आ रही है।लिवरपूल फुटबॉल स्टार डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। बहुत बहुत दुखद। RIP” इस घटना के बाद फुटबॉल प्रेमियों और उनके फैंस सदमे में है।

बता दें कि डिएगो जोटा की अभी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और उनकी उम्र करीब 28 थीथ इस खबर के बाद से खेल प्रेमियों को उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई।

Diogo Jota की सड़क दुर्घटना में कैसे हुई मौत?

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 3 जुलाई की सुबह, डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे की उत्तर-पश्चिमी स्पेन में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जब उनकी लेम्बोर्गिनी सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की, आसपास के पेड़ पौधे भी जलकर खाक हो गए। फुटबॉल जगत सदमे में है तथा प्रशंसकों, टीम के साथियों और क्लबों की ओर से श्रद्धांजलि आ रही है।

Manchester City ने डिएगो जोटा को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि मशहूर फुटबॉल क्लब Manchester City ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मैनचेस्टर सिटी में हर कोई डिओगो जोटा के निधन के बारे में विनाशकारी समाचार सुनकर स्तब्ध और दुखी है।

हम इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों और लिवरपूल फुटबॉल क्लब के सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं”। वहीं पुलिस की तरफ से इसकी जांच भी की जा रही है कि आखिर घटना किस कारण हुई है।

Exit mobile version