Gautam Gambhir: भारत के पुरुष क्रिकेट टेस्ट टीम के हेड कोच को बदलने की जरूरत है? इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को टेस्ट टीम की कोचिंग से हटाया जा सकता है। भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खेली थी, जिसमें भारत 0-2 से सीरीज हार गया। इसके बाद हेड कोच गंभीर पर कई तरह के सवाल खड़े हुए। ‘PTI’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक जीताने वाले पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया है।
Gautam Gambhir का टेस्ट टीम के हेड कोच से कट सकता है पत्ता
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग से खुश नहीं है। व्हाइट बॉल के साथ गंभीर ने टीम के साथ अच्छे परिणाम दिए हैं। मगर लाल गेंद यानी टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट टीम को कोचिंग देने के लिए पूछा। मगर वीवीएस लक्ष्मण ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट प्रमुख ही बने रहने पर हामी जताई।
क्या गौतम गंभीर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बचे हुए मैचों में दिखा पाएंगे अपना जादू?
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को वनडे वर्ल्डकप 2027 तक रहना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई विचार कर रहा है कि क्या विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के सर्कल के बचे हुए 9 मैचों के लिए गौतम गंभीर सही विकल्प साबित हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत को अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए मेजबानी करनी है।
इंडियन क्रिकेट टीम को अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2027 के फाइनल में जाना है, तो बचे हुए 9 मैचों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करनी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड आगामी टी20 वर्ल्डकप 2026 के बाद गौतम गंभीर को लेकर समीक्षा कर सकता है। हालांकि, वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है।
