Home स्पोर्ट्स Harmanpreet Kaur: कप्तानी पारी! हरमनप्रीत कौर ने दुनिया को दिखाया अपना तूफानी...

Harmanpreet Kaur: कप्तानी पारी! हरमनप्रीत कौर ने दुनिया को दिखाया अपना तूफानी अवतार, रिकॉर्ड बनाते हुए टीम को प्लेऑफ के लिए किया मजबूत

Harmanpreet Kaur: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डब्ल्यूपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात के खिलाफ तूफानी पारी और कई रिकॉर्ड कायम किए। साथ ही अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए मजबूत किया।

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur, Photo Credit: Google

Harmanpreet Kaur: डब्ल्यूपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग में 13 जनवरी को एआई यानी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने धुआंधार पारी खेली। एमआई की कप्तान की तूफानी इनिंग ने क्रिकेट जगत में खलबली पैदा कर दी। नवी मुंबई में जीजी यानी गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में हरमनप्रीत कौर नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। एमआई की कप्तान ने अपनी इनिंग से तगड़े रिकॉर्ड कायम किए।

Harmanpreet Kaur ने खेली दमदार पारी और बनाया रिकॉर्ड

नवी मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 192 रन बनाए। इसके बाद मुंबई इंडियंस को 193 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 7 चौके निकले। इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने अपने डब्ल्यूपीएल करियर में 10वी फिफ्टी जड़ी। इसके साथ ही वे डब्ल्यूपीएल में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई। एमआई की कप्तान के साथ निकोला कैरी ने भी 23 बॉलों में 38 रनों का योगदान दिया। इस तरह से एमआई की टीम ने डब्ल्यूपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया।

हरमनप्रीत कौर की पारी से एमआई की स्थिति हुई मजबूत

जानकारी के मुताबिक, एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डब्ल्यूपीएल रनचेज में काफी शानदार पारियां खेली हैं। एमआई की कप्तान ने 12 पारियों में 72 की औसत से 432 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक और 95 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।हरमनप्रीत कौर की इस कप्तानी पारी की बदौलत एमआई ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए सभी मुकाबलों को जीतने का सिलसिला जारी रखा। ऐसे में एमआई ने एक बार फिर दिखाया कि वह डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। एमआई ने गुजरात को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। ऐसे में अब एआई की टीम टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। एमआई की टीम अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी।

Exit mobile version