ICC T20 World Cup: एक महीने का वक्त रह गया है, इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो जाएगी। मगर पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट गलियारों में बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई और आईसीसी चर्चा का विषय बने हुए हैं। आगामी वर्ल्डकप मैचों के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत आएगी या नहीं? यह अभी तक स्प्ष्ट नहीं हुआ है। बल्कि इस पर एक के बाद एक नई परत चढ़ रही है। ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी ने बुधवार को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्डकप मैचों को लेकर एक अहम बैठक की।
ICC T20 World Cup मैचों को लेकर बांग्लादेश ने साफ किया अपना रुख
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख अमीनुल इस्लाम बुलबुल और बांग्लादेश सरकार के युवा और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश अब आईसीसी से अपने टी20 वर्ल्डकप मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने के लिए मनाने का प्रयास करेगा।
बांग्लादेश सरकार के युवा और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा, “हम अपने देश की इज्जत या अपने खिलाड़ियों और पत्रकारों की सुरक्षा के बदले टी20वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहते। आईसीसी से हमें जो लेटर मिला है, उसे पढ़ने के बाद हमें लगता है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को लेकर भारत में सुरक्षा की बड़ी चिंता है। बीसीसीआई खुद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से कह रही है कि, ‘हम इस खिलाड़ी (मुस्तफिजुर रहमान) को सुरक्षा नहीं दे सकते, इसलिए उसे टीम से निकाल दो’। यह एक तरह से यह मानना है कि भारत में सुरक्षा का मुद्दा है।”
उन्होंने कहा, “हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन श्रीलंका में। हम अपनी इस बात पर कायम हैं। मुझे उम्मीद है कि हम आईसीसी को अपनी चिंताओं के बारे में समझा पाएंगे। उम्मीद है, आईसीसी हमारी चिंताओं को निष्पक्ष रूप से सुनेगी।”
आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में भारत आएगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम?
वहीं, इससे पहले कई रिपोर्ट्स में बताया गया, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्डकप मैचों में सुरक्षा की चिंता को खारिज करते हुए पूर्ण भरोसा दिलाया। जय शाह की अगुवाई वाली आईसीसी ने बीसीबी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत में अपने टी20 वर्ल्डकप मैचों को खेलना होगा। नहीं तो उसके अंकों को काट लिया जाएगा।
उधर, आईसीसी टी20 वर्ल्डकप मैचों को लेकर आईसीसी से मिले अल्टीमेटम को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गलत बताया। बीसीबी ने साफ किया कि उसे आईसीसी की तरफ से किसी भी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया गया है। बीसीबी ने बताया कि आईसीसी के साथ अभी भी हम संपर्क में हैं और मामले में बातचीत जारी है।
क्या पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के मैच भी श्रीलंका में होंगे?
बता दें कि 7 फरवरी 2026 से आईसीसी टी20 वर्ल्डकप का आगाज होगा, जोकि 8 मार्च 2026 तक चलेगा। इस वर्ल्डकप का आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच भी श्रीलंका में शिफ्ट होते हैं या नहीं?
