Home स्पोर्ट्स ICC World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम में इस खिलाड़ी की हो...

ICC World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम में इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, अभ्यास मैच में लिया भाग

0
Kane Practice Session
Kane Practice Session

ICC World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में इन दिनों एक खिलाड़ी के वापसी की खबर ने फैंस को खुशी से झूमने का मौक़ा दे दिया है। अब ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह देखा जा सकता है कि न्यूज़ीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया है ।

पूर्व कप्तान की वापसी से क्रिकेट फैंस में छायी खुशखबरी

भारत में इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच होने वाले हैं। ऐसे में सभी टीम अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। अब जाकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमे न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन टीम के मेंबर्स के साथ प्रैक्टिस सेशन में भाग लेते नजर आ रहें हैं।ट्विटर पर केन के प्रैक्टिस सेशन वाले वीडियो को जॉन नामक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है।

रह चुके हैं बेहतर कप्तान

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने अपनी कप्तानी के दौरान न्यूज़ीलैंड की टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया। आपको बता दें कि कप्तान रहते हुए केन विलियम्सन ने न्यूज़ीलैंड की टीम को साल 2019 में खेले गये वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। हालांकि 2019 में खेले गये इस वर्ल्ड कप को भूलना केन के लिए इतना आसान काम नहीं है। स्कोर बराबर होने के बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड की टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर पहली दफा अपनी सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर पहली बार कोई आईसीसी विश्व चैंपियनशिप जीती थी। इस दौरान उन्होंने न्यूज़ीलैंड की टीम को टेस्ट में नम्बर एक भी बनाया। आपको बता दें कि विलियम्सन ऐसे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी 900 पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया है।

2019 वर्ल्ड कप में किया था कमाल

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन के नाम एक सिंगल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में खेले गये वनडे वर्ल्ड कप में केन ने कप्तान के रूप में 10 मैचों में 578 रन बनाएं थें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version