Home स्पोर्ट्स Alex Hales ने अबू धाबी नाइट राइडर्स के छुड़ा दिए छक्के,इंटरनेशनल लीग...

Alex Hales ने अबू धाबी नाइट राइडर्स के छुड़ा दिए छक्के,इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में करना पड़ा हार का सामना

0

ILT20: इस समय यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट का बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। इस लीग में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरसाया है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने कुछ दिनों से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का सबसे जीता जगाता उदाहरण कल अबू धाबी में खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला। हेल्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाते हुए इस मैच में 59 गेंदों में 110 रन ठोक डाले। आपको बता दें कि अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला खेला गया।

इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में जड़ा शतक

विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। इसका उदाहरण उन्होंने खुद विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए और शतक जड़कर दिया है।इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले हेल्स इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।हेल्स इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में पहला शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट में 8 मैचों के लंबे इंतजार के बाद पहला शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज के बल्ले से लगा। अबू धाबी के खिलाफ खेलते हुए हेल्स ने 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल है। हेल्स पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक टिके रहे लेकिन अंतिम में रन आउट का शिकार हो गए। हेल्स के इस पारी को देखकर सबकी आंखें बंद रह गई।

ये भी पढ़ें: BASANT PANCHAMI 2023 पर इन 5 जातकों की खुलने वाली है किस्मत, मां सरस्वती देंगी धन-दौलत और विद्या का आशीर्वाद

अबू धाबी नाइट राइडर्स की हुई बुरी तरह हार

हेल्स के बेहतरीन खेलने की वजह से डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 219 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं डेजर्ट वाइपर्स के रनों का पीछा करते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 108 रन पर ही सिमट गई। इस तरह से एकतरफा यह मैच डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। वहीं हेल्स के द्वारा खेले गए इस पारी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: WINTER HEALTH TIPS: इस सुपर हेल्दी फ्रूट में है पौष्टिक तत्वों का खजाना, डाइट में शामिल कर मिलेंगे गजब के फायदे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Exit mobile version