IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लेकिन लखनऊ के मैदान पर खेले गए पिच पर मैच के बाद सभी तरफ से सवाल किए गए। वहीं जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पिच को लेकर नाराजगी जताई थी और अब मैच के एक दिन बाद लखनऊ पिच क्यूरेटर पर बड़ा एक्शन लिया गया है।
पिच क्यूरेटर को हटाया गया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दोनों पारियों में एक भी छक्का नहीं लग सका था और 14 विकेट गिरे थे। जिसके बाद लखनऊ के पिच पर सभी क्रिकेट दिगज्जों ने पिच पर सवाल खड़े किए गए। वहीं, अब इन आलोचनाओं के बाद पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के लिए एक नई पिच बनाई जाएगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है
इकाना स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का घरेलू मैदान है। पिच क्यूरेटर को हटाने और नई पिच के निर्माण से आगामी आईपीएल सीज़न में एलएसजी के प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। यह देखा जाना बाकी है कि नई पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी के पक्ष में होगी या नहीं, लेकिन यह साफ है कि एलएसजी नई पिच का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।