IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारतीय टीम ने कीवियों को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब रहा।
इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में आज पूरा देश डूब गया है। ऐसे में दुबई के क्रिकेट मैदान पर कप्तान Rohit Sharma और Virat Kohli ने खास अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया। रोहित शर्मा ने खिताब जीतने के बाद विराट कोहली के साथ मैदान पर ही डांडियां खेला। इसका Video सामने आते ही तेजी से इंटरनेट पर फैल गया। आप भी वीडियो देखकर जीत के जश्न में शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final के बाद रो-को ने खेला डांडियां
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराकर भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। ऐसे में इस बड़ी जीत का जश्न भी कुछ खास होना चाहिए। ऐसे में कप्तान Rohit Sharma ने Virat Kohli के साथ मिलकर स्टेडियम पर ही स्टंप्स के साथ डांडियां खेला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘A⁴⁵’ नाम के अकाउंट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के डांडियां खेलते हुए Video शेयर की गई है। इस वीडियो में दोनों स्टार खिलाड़ी हंसते हुए डांडियां खेलते हैं। इसके बाद दोनों आपस में गले मिलते हैं।
Watch Video-
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में कप्तान ने खेली यादगार पारी
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।
वहीं, भारतीय पारी के दौरान कप्तान Rohit Sharma ने शानदार इनिंग खेलते हुए 83 बॉलों में 76 रनों का योगदान दिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 3 गगनचुंबी छक्के भी मारे। हालांकि, Virat Kohli ने फाइनल में खास पारी नहीं खेली। विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। मगर जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की, तभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जश्न की खास Video ने इंटरनेट पर धूम मचा दी। वीडियो देखकर हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी का दिल खुशी से झूम उठेगा।