IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम जीत की ओर अग्रसर है। भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर है। भारतीय पारी में कप्तान Rohit Sharma ने अहम इनिंग खेली। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक्स यानी ट्विटर पर रोहित शर्मा द्वारा फिफ्टी पूरी करने के बाद मैच की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी रोहित शर्मा की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए।
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final में रोहित का दिखा कमाल
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और जतिन सप्रू ने दिल खोलकर भारतीय कप्तान Rohit Sharma की तारीफ की। एक्स प्लेटफॉर्म पर ‘Johns.’ नाम के अकाउंट से कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ वाली एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और जतिन सप्रू जमकर रोहित शर्मा की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। कमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू कहते हैं, ‘सिर्फ 11 भारतीय खिलाड़ियों के नहीं, 150 करोड़ भारतीयों के कप्तान हैं Rohit Sharma’ और आईसीसी टूर्नामेंट में आज पहली बार अर्धशतक को सेलीब्रेट किया है। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू रोहित की तारीफ में कहते हैं कि आज तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी होगी, जो भारत अपने कंधों पर उठाएगा।
Watch Video-
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में कप्तान ने खेली शानदार पारी
आपको बता दें कि IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final के दौरान भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कमाल की इनिंग खेली। रोहित शर्मा ने 83 बॉलों में 76 रनों की अद्भुत पारी खेली। इस दौरान रोहित के बल्ले से 3 छक्के और 7 चौंके भी आए। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने आउट किया।