IND Vs PAK Asia Cup 2025 Match: क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला माने जाने वाला मैच यानी इंडिया बनाम पाकिस्तान की जंग अगले कुछ घंटों में होने वाली है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि 14 सितंबर 2025 को यूएई में भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच खेला जाएगा। मगर हाईवॉल्टेज मुकाबले से पहले ही बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने बीसीसीआई पर तीखा हमला किया है।
IND Vs PAK Asia Cup 2025 Match से पहले ऐशान्या द्विवेदी ने BCCI पर साधा निशाना
न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बात करते हुए ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, ‘बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था। मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों के प्रति भावुक नहीं है। हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? कहा जाता है कि क्रिकेटर राष्ट्रवादी होते हैं। इसे हमारा राष्ट्रीय खेल माना जाता है। लेकिन 1-2 क्रिकेटरों को छोड़कर, किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए। बीसीसीआई उन्हें बंदूक की नोक पर खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उन्हें अपने देश के लिए खड़ा होना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।’
भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच से पहले ऐशान्या द्विवेदी बोलीं- ‘उन 26 परिवारों की राष्ट्रीयता खत्म हो गई’
वहीं, भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच से कुछ समय पहले पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, ‘मैं प्रायोजकों और प्रसारकों से पूछना चाहती हूँ कि अगर उन 26 परिवारों की राष्ट्रीयता खत्म हो गई तो… मैच से होने वाले राजस्व का क्या इस्तेमाल होगा? पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के लिए करेगा… वह एक आतंकवादी देश है… आप उन्हें राजस्व मुहैया कराएँगे और उन्हें हम पर फिर से हमला करने के लिए तैयार करेंगे। मुझे यह समझ नहीं आ रहा… मैं लोगों से इसका बहिष्कार करने का आग्रह करती हूँ। इसे देखने न जाएँ और इसके लिए अपना टीवी न चलाएं।’
भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच में इंडियन टीम कर सकती है कई बदलाव
मालूम हो कि IND Vs PAK Asia Cup 2025 Match टूर्नामेंट का 6वां मुकाबला होगा। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले दोनों ही टीमों ने जीत के साथ इस एशियाई टूर्नामेंट में अपना आगाज किया था। एक तरफ जहां, भारत ने 10 सितंबर को यूएई को हराया था। वहीं, दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 12 सितंबर को ओमान को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों टीमें रविवार के मैच को लेकर खासी उत्साहित नजर आ रही हैं। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी, एशिया कप 2025 जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है।