IND Vs PAK Asia Cup 2025 Match: रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला है। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच को खेल की तरह देख रहे हैं। वहीं, कुछ इस मैच को देश के साथ अन्याय बता रहे हैं। इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले गुजरात के एक शख्स का दर्द बाहर आया है। ऐसे में गुजरात के सावन परमार ने भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच को लेकर अपना दर्द बयां किया है।
IND Vs PAK Asia Cup 2025 Match से पहले बाहर आया पहलगाम आतंकी हमले में अपने को गंवाने वाले शख्स का दर्द
गुजरात के भावनगर के रहने वाले सावन परमार ने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पिता और भाई को गवां दिया था। ऐसे में सावन परमार ने भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच से पहले ‘ANI’ से कहा, ‘जब हमें पता चला कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच आयोजित हो रहा है, तो हम बहुत परेशान हो गए। पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रहना चाहिए। अगर आप मैच खेलना चाहते हैं, तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लाएं, जिसे इतनी गोलियों से भून दिया गया था। ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है।’
भारत बनाम पाक एशिया कप 2025 मैच से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर साधा निशाना
उधर, IND Vs PAK Asia Cup 2025 Match से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ा बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, ‘अगर तुम्हारी बेटी मर जाती तो पाकिस्तान से क्रिकेट खेलते?’ ‘News24’ ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से असदुद्दीन ओवैसी के बयान की वीडियो शेयर की है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उन सभी से मेरा सवाल है कि क्या आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने की ताकत नहीं है, जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। हम प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि जब आपने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते, तो बीसीसीआई को एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा – 2,000 करोड़ रुपये, 3,000 करोड़ रुपये? क्या हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत पैसों से ज़्यादा है? भाजपा को यही बताना चाहिए।’