Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सJasprit Bumrah Wife : कौन हैं संजना गणेशन जिनके प्यार में क्लीन...

Jasprit Bumrah Wife : कौन हैं संजना गणेशन जिनके प्यार में क्लीन बोल्ड हुए जसप्रीत बुमराह

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

Jasprit Bumrah Wife : भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2021 में एंकर और प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की। संजना स्पोर्ट्स जगत का एक जाना माना चेहरा हैं। संजना और बुमराह की लवस्टोरी बेहद ही खास है। इन दोनों की कहानी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है।

साल 2017 में हुई मुलाकात

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की मुलाकात साल 2017 में हुई। आईपीएल 2017 सीजन के दौरान जसप्रीत बुमराह जब टीम का हिस्सा थे तो समय संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकर की भूमिका निभा रही थी। इसी दौरान इन दोनों की पहली बार मुलाकात हुई।

पहली मुलाकात में घमंडी लगी संजना

साल 2017 में पहली मुलाकात के बाद एक इंटरव्यू में बुमराह ने बताया कि संजना उन्हें बहुत घमंडी लगी थीं। सिर्फ इतना ही नहीं संजना को भी बुमराह घमंडी लगे। दोनों की एक दूसरे को लेकर एक सी ही सोच थी। लेकिन पहली मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो किया और बातचीत शुरू की। धीरे धीरे ये बातचीत प्यार में बदल गई और 2019 में इनकी लवस्टोरी चर्चा में आ गई। दो साल डेट करने के बाद 15 मार्च 2021 को संजना और जसप्रीत ने शादी कर ली।

एंकर और मॉडल हैं संजना

संजना गणेशन स्पोर्ट्स एंकरिंग का एक जाना माना चेहरा हैं। संजना स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी काम कर चुकी हैं। संजना मिस इंडिया शो के फाइनल तक का सफर कर चुकी हैं। बुमराह ने अपनी पत्नी संजना की तारीफ करते हुए कहा था कि संजना की क्रिकेट की समझ कमाल की है और शायद उनके इसी अंदाज ने बुमराह को प्यार में क्लीन बोल्ड कर दिया। संजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नौ लाख से जायद फॉलोवर्स हैं।

हाल ही में माता पिता बने संजना-जसप्रीत

जसप्रीत बुमराह इसी साल सितंबर में पिता बने है। वह एशियन कप के दौरान पिता बने। उनकी पत्नी और मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया। बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जताई थी। उन्होंने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories