IPL 2025, KKR vs SRH: अगर आप भूल गए हैं, तो आपको बता दें कि पिछले सीजन के आईपीएल फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ही आईपीएल का खिताब जीता था। ऐसे में गुरुवार को आईपीएल 2025, केकेआर बनाम एसआरएच मैच काफी खास रह सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बीते सीजन का हिसाब बराबर करना चाहेंगे। आईपीएल 2025 में गुरुवार का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोलकाता की पिच थोड़ी धीमी रह सकती है। ऐसे में इस अहम मुकाबले में स्पिनरों का जलवा देखने को मिलेगा।
IPL 2025, KKR vs SRH मैच में दिखेगा स्पिनरों का बोल-बाला
अभी तक इस सीजन में कोलकाता में खेले गए मैच में स्पिन बॉलरों का जादू दिखा है। ऐसे में आज भी इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी खेलने में काफी मुश्किलें हो सकती हैं। केकेआर और एसआरएच दोनों ही टीमों के पास दमदार स्पिनरों के विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में केकेआर बनाम एसआरएच मैच के दौरान कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और मोइन अली सनराइजर्स हैदराबाद के बैटरों का काम बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ, हैदराबाद के पास ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जैम्पा मौजूद हैं। इसके अलावा एसआरएच के पास जीशान अंसारी के रूप में तगड़ा स्पिनर भी है। ऐसे में कोलकाता को भी थोड़ा संभलकर खेलना होगा। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली हैदराबाद को कोलकाता से पिछले फाइनल का बदला लेने के लिए धांसू खेल खेलना होगा। आईपीएल 2025, केकेआर बनाम एसआरएच मैच का हैदराबाद के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
आईपीएल 2025, केकेआर बनाम एसआरएच मैच से पहले पैट कमिंस को आंकड़ों ने डराया
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को ईडन गार्डन का पुराना रिकॉर्ड डरा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 7 बार कोलकाता ने बाजी मारी है। वहीं, 3 बार हैदराबाद मैच जीतने में कामयाब हुई है। इसके अलावा अगर दोनों टीमों के पूरे रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो कोलकाता और हैदराबाद अब तक 28 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें से 19 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच जीते हैं। वहीं, हैदराबाद सिर्फ 9 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। IPL 2025, KKR vs SRH मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा।