IPL 2025, MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है। आईपीएल 2025, एमआई बनाम डीसी मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वो प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकती है। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में बुधवार को हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के बीच मैदानी जंग काफी खतरनाक भी हो सकती है और एकतरफा भी। जी हां, अगर इस सीजन की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। ऐसे में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली को अपने सीनियर खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस से काफी उम्मीदें होंगी।
IPL 2025, MI vs DC मुकाबले में कैसी रह सकती है पिच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच पर बैटर्स आसानी से बड़े शॉट खेल सकते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजी करने में काफी आनंद आता है। यही वजह है आईपीएल 2025, एमआई बनाम डीसी मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। वहीं, दूसरी तरफ, लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को स्विंग बॉलिंग करने में सहायता प्रदान करती है। दोनों ही टीमों के पास स्पिनर्स भी हैं, जोकि इस मैदान पर बॉल को टर्न भी करवा सकते हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों को काफी संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी, वरना विकटों की पतझड़ लग सकती है।
आईपीएल 2025, एमआई बनाम डीसी मैच में गेमचेंजर हो सकते हैं मुंबई के ये 3 खिलाड़ी
अगर आप मुंबई इंडियंस के फैन्स हैं, तो आप चाहेंगे कि हार्दिक पांड्या की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाए। ऐसे में IPL 2025, MI vs DC मैच में मुंबई के 3 सुपरस्टार्स ये काम अपने दम पर कर सकते हैं। इसमें पहला नाम मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है। जी हां, अगर रोहित शर्मा सही फॉर्म में रहे, तो टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। वहीं, इस सीजन में ऑरेंज रेस में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी अपने दम पूरा मैच बदल सकते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह किसी भी घातक बल्लेबाज को आउट करने का दम रखते हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचना काफी कठिन लग रहा है।