IPL 2025, MI vs GT: आईपीएल धीरे-धीरे प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है। इस रेस में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। आईपीएल 2025, एमआई बनाम जीटी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में इस मैदान पर बैटर्स खूब छक्के-चौके मारते हैं। गुजरात टाइटंस की रन मशीन यानी साई सुदर्शन इस सीजन में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज साई सुदर्शन और मुंबई इंडियंस के घातक तेज बॉलर ट्रेंट बोल्ट के बीच धाकड़ मुकाबला देखने को मिल सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की जंग में कौन बाजी मारता है।
IPL 2025, MI vs GT मुकाबले में दिख सकती है टॉप 2 की लड़ाई
बता दें कि पिछली बार जब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ था, तो गुजरात टाइटंस ने मैच अपने नाम किया था। आईपीएल 2025, एमआई बनाम जीटी मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम यानी गुजरात टाइटंस से बदला लेना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने साल 2022 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में हार्दिक पांड्या अपनी टीम को प्वाइंट्स टेबल की टॉप 2 की लड़ाई में आगे लेकर जाना चाहेंगे। यही वजह है कि हार्दिक पांड्या के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है। वैसे बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम लगातार 6 मुकाबले जीतकर आ रही है।
आईपीएल 2025, एमआई बनाम जीटी मैच में क्या रहेगा Shubman Gill का प्लान?
आज IPL 2025, MI vs GT मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर खेला जा सकता है। ऐसे में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। गुजरात टाइटंस के पास प्रसिद्ध कृष्णा जैसा घातक तेज बॉलर है। वर्तमान में प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप है और उन्होंने कमाल की बॉलिंग करते हुए अभी तक 19 बल्लेबाजों का शिकार किया है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के कप्तान Shubman Gill अपनी पिछली टीम के साथ ही उतर सकते हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को अहमदाबाद में हराया था। ऐसे में गुजरात अच्छे मनोबल के साथ हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबला करने उतरेगी।