IPL 2025, MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स अब लगभग फॉर्म में आ चुके हैं। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किग्स के खिलाफ पिछले मैच में तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाया था। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली थी। ऐसे में आईपीएल 2025, एमआई बनाम एसआरएच मैच में अभिषेक शर्मा अपने दम पर मुकाबले का रूख बदल सकते हैं। मगर दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह जैसा घातक तेज गेंदबाज है, जो किसी भी समय बल्लेबाज के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।
IPL 2025, MI vs SRH मैच में रोहित शर्मा दिखाएंगे अपने बल्ले का जादू?
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच मैच के शुरूआत में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होती है। इसके बाद स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी टर्न मिल सकती है। आईपीएल 2025, एमआई बनाम एसआरएच मैच में रोहित शर्मा अपना जलवा दिखा सकते हैं। दरअसल, वानखेड़े की पिच पर शुरू में काफी बाउंस मिलता है, जो कि बल्लेबाजो को बड़े शॉट खेलने में मदद करता है। ऐसे में रोहित शर्मा मैच में अपनी अहम छाप छोड़ सकते हैं। हालांकि, इस सीजन अभी तक रोहित का बल्ला शांत ही रहा है। मगर रोहित के फैन्स चाहेंगे कि वे वानखेड़े में चौकों और छक्कों की बारिश करें।
आईपीएल 2025, एमआई बनाम एसआरएच मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकता है यह धाकड़ स्पिनर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस को मुंबई इंडियंस के एक खतरनाक स्पिन बॉलर से बचकर रहना होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं करण शर्मा की। करण शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस को मैच जीताने में अहम भूमिका अदा की थी। करण शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करण शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया थाा। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या IPL 2025, MI vs SRH मुकाबले में करण शर्मा को पहले ही प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।