Saturday, May 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, PBKS vs DC: बाए हाथ का घातक गेंदबाज डुबा सकता...

IPL 2025, PBKS vs DC: बाए हाथ का घातक गेंदबाज डुबा सकता है कैपिटल्स की साख, क्या बैटिंग में नजर आएगा Shreyas Iyer का जलवा?

Date:

Related stories

IPL 2025, PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस आईपीएल सीजन में काफी अच्छी शुरुआत की थी। मगर 4 मुकाबलों के बाद टीम का प्रदर्शन खराब होता चला गया और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। ऐसे में अब कैपिटल्स के कप्तान के पास अक्षर पटेल अपने आखिरी लीग मैच में टीम को जीत दिलाकर दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स को अच्छी याद देना चाहेंगे। मगर शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम ऐसा होने से रोकेगी। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतकर टीम को टॉप-2 में लाना चाहेंगे।

IPL 2025, PBKS vs DC मैच में लेफ्ट आर्म पेसर ढाएगा कैपिटल्स पर कहर

बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम अभी 12 मैच खेली है और प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाए हाथ के तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह ने अभी तक 16 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की लिस्ट में 7वें नंबर पर काबिज हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के बैटर्स को काफी संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। वरना यह लेफ्ट आर्म पेस बॉलर कैपिटल्स को आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम डीसी मैच में हराकर टूर्नामेंट से विदा कर सकता है।

आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम डीसी मुकाबले में दिख सकता है श्रेयस अय्यर का जलवा

वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर IPL 2025, PBKS vs DC मुकाबले में अपनी अच्छी बैटिंग फॉर्म को दिखा सकते हैं। श्रेयस अय्यर अभी तक 12 मैचों में लगभग 174 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बना चुके हैं। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह भी काफी दमदार बैटिंग कर रहे हैं और इस आईपीएल सीजन में 400 से अधिक रन बना चुके हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के बॉलरों को अपना अंतिम लीग मैच जीतने के लिए पंजाब किंग्स के इन धाकड़ बल्लेबाजों से जल्दी निपटना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories