Home स्पोर्ट्स IPL 2025, PBKS vs MI: मुंबई पलटन को टॉप-2 में पहुंचा सकते...

IPL 2025, PBKS vs MI: मुंबई पलटन को टॉप-2 में पहुंचा सकते हैं Hardik Pandya समेत ये 2 दिग्गज, जयपुर में गरज सकता है 26.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी का बल्ला

IPL 2025, PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच टॉप-2 में पहुंचने की दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है। मुंबई पलटन के लिए Hardik Pandya समेत ये 2 दिग्गज अहम हो सकते हैं।

IPL 2025, PBKS vs MI
Photo Credit: Google, IPL 2025, PBKS vs MI

IPL 2025, PBKS vs MI: आईपीएल 2025 अपने अंतिम दौर में आ गया है। प्लेऑफ की 4 टीमें निर्धारित हो चुकी हैं। मगर अब 4 टीमों के बीच टॉप-2 में पहुंचने की जंग है। बता दें कि प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के 2 अवसर मिलते हैं। यही वजह है कि सोमवार को आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम एमआई का मैच काफी दिलचस्प हो सकता है। एक तरफ, जहां पर मुंबई इंडियंस होगी, तो दूसरी ओर इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स होगी। इन दोनों के बीच अभी तक 32 मैच खेले गए हैं। इसमें से 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है। वहीं, 15 मुकाबले पंजाब किंग्स ने अपने नाम किए हैं।

IPL 2025, PBKS vs MI मुकाबले में मुंबई पलटन के ये धाकड़ खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम

टॉप-2 में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya को बल्ले के साथ बॉलिंग और कप्तानी में भी अपना धाकड़ खेल दिखाना होगा। मुंबई पलटन के पास हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं। अगर ये तीनों प्लेयर्स पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने रंग में दिखें, तो पंजाब के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम एमआई मैच में इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा सूर्यकुमार यादव भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। जी हां, सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर हैं और मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर हैं।

आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम एमआई में गरजेगा 26.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी का बल्ला

पंजाब किंग्स के कप्तान और 26.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर IPL 2025, PBKS vs MI मुकाबले में अपने बल्ले से धूम मचा सकते हैं। जी हां, श्रेयस अय्यर ने इस आईपीएल सीजन में काफी कमाल की बल्लेबाजी की है। श्रेयस अय्यर ने अभी तक 13 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। अगर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला गरजा, तो पंजाब आसानी से टॉप-2 में जगह बना सकता है। हालांकि, इस मैच में मुंबई का पलड़ा थोड़ा हावी नजर आ रहा है। कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम को टॉप-2 में पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों को एक बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version