IPL 2025, SRH vs KKR: दिल्ली के रण में आज शाम पिछले साल की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी। दूसरी तरफ, ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद भी इस बार के आईपीएल को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी। बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमें कागजों पर काफी मजबूत नजर आ रही थी। मगर मैदान पर उस तरह का प्रदर्शन नहीं दिखा। खैर, अब दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम केकेआर मुकाबले में दोनों टीमें सिर्फ अपनी साख बचाने के लिए अंतिम बार इस सीजन में भिड़ेंगी। इस सीजन में जब पहली बार दोनों टीमें आपस में टकराई थी, तो केकेआर ने जीत दर्ज की थी।
IPL 2025, SRH vs KKR मैच में दिखेगा सुनील नारायण का जलवा
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। ऐसे में केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नारायण अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। सुनील नारायण कई बार ओपनिंग पर आकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला चुके हैं। साथ ही बॉलिंग में दमदार प्रदर्शन करके दिखा चुके हैं। दिल्ली की पिच पर सुनील नारायण को थोड़ी मदद मिल सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे के लिए सुनील नारायण आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम केकेआर मैच में तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम केकेआर मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर्स मचाएंगे तहलका
वहीं, ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उनके ओपनर्स आखिरी बार अपने फैन्स का मनोरंजन कर सकते हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा दोनों पिछले साल की आईपीएल विजेता टीम केकेआर को हराकर इस सीजन की हार का बदला ले सकते हैं। दोनों ही ओपनर्स का अब तक मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है। मगर फिर भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस को इन दोनों से काफी उम्मीदें होगी। IPL 2025, SRH vs KKR मुकाबले में दर्शकों को छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम छोटा ग्राउंड है, ऐसे में यहां पर बड़े शॉट खेलना ज्यादा कठिन नहीं होता है।