Home Viral खबर IPL 2025: स्वैग! आंखों पर काला चश्मा और सिर पर अंग्रेजी कैप...

IPL 2025: स्वैग! आंखों पर काला चश्मा और सिर पर अंग्रेजी कैप पहन गजब अंदाज में मैच देखने पहुंचे Sadhguru, वीडियो देख यूजर्स बोले इसलिए धोनी की टीम जीती

IPL 2025: रविवार को CSK vs MI IPL 2025 का मैच देखने Motivational Speaker सदगुरु एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान वह अलग ही अंदाज में दिखे। जैसे ही फैंस की नजर इस वीडियो पर पड़ी वह CSK की जीत का उन्हें जिम्मेदार ठहराने लगे।

IPL 2025
Picture Credit: X IPL 2025

IPL 2025 : क्रिकेट के दीवानों की सबसे पसंदीदा लीग Indian Premier League यानी की IPL 2025 का आगाज हो चुका है। रविवार को Chennai Super King और Mumbai Indians के बीच मुकाबला हुआ । इस CSK vs MI मुकाबले में धोनी की टीम सीएसके जीत गई। इस दौरान CSK vs MI Highlights IPL 2025 के साथ-साथ एक वीडियो एक्स पर काफी देखी जा रहा है। इसमें अध्यात्मिक गुरु Sadhguru खास अंदाज में क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की इंग्लिश कैप लगाई हुई थी और आंखों पर काले चश्मे के साथ दिख रहे थे। Spiritual Guru को जब इस खास स्वैग में यूजर्स ने देखा वह MS Dhoni की कप्तानी में जीती CSK का श्रेय उन्हें देने लगे।

CSK vs MI IPL 2025 मैच देखने पहुंचे Sadhguru

आपको बता दें, आईपीएल मैच देखने Motivational Speaker सदगुरु एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान वह खास इंग्लिश कैप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आंखों में काला चश्मा लगाया हुआ था और सिर पर खास तरह की ब्लैक इंग्लिश हेड कैप लगाई हुई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि, Sadhguru कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं और स्टेडियम का पूरा व्यू दिखा रहे हैं। इस पल को वह काफी एंजोए कर रहे है। इस Sadhguru Viral Video को Mufaddal Vohra ने 23 मार्च को एक्स पर पोस्ट किया था। इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 1 लाख 12 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “यही कारण है कि, CSK जीती है”। दूसरा लिखता है, “ये हमेशा पॉजीटिव रहते हैं”। तीसरा लिखता है “इन्होंने मैच की शोभा बढ़ा दी।”

Suryakumar Yadav को M.S Dhoni ने किया हैरतअंगेज तरीके से आउट

CSK vs MI IPL 2025 मैच के दौरान एमएस धोनी की काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, उन्होंने क्रिकेट के दौरान काफी अच्छा परफॉर्म किया था।

Watch Video

दरअसल, उन्होंने बहुत ही तेजी दिखाते हुए सूर्य कुमार यादव को स्टंप आउट किया। 43 की उम्र में Indian Cricket Team के खिलाड़ी ने बहुत ही एनर्जी दिखाते हुए सूर्य कुमार को आउट किया। अब उनका यही वीडियो वायरल हो रहा है। रविवार को हुए मैच में धोनी की टीम ने बहुत बुरी तरह से सूर्य कुमार यादव की टीम मुम्बई इंडियन्स को हराया।

Exit mobile version