IPL 2025: रविवार को दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेले गए Mumbai Indians और Delhi Capitals के मैच में भले ही जीत मुंबई को मिली हो, लेकिन यह क्रिकेट अपनी जीत से ज्यादा यहां पर हुई लड़ाई के कारण ज्यादा चर्चा में रहा. Social Media पर इस मैच से जुड़ी हुई एक वीडियो वायरल होने लगी है. इस वीडियो में दो लड़के एक – दूसरे को ललकारते हुए दिख रहे हैं. वह कुछ ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिसे देखने वाले को समझ नहीं आ रहा कि, अचानक मैच देखते- देखते यह बौराने क्यों लगे हैं?
IPL 2025 मैच के दौरान दो लड़कों के बीच हुई भयंकर लड़ाई
इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का है.
Watch Video
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के मैच के दौरान यह घटना घटी. वीडियो में देखा जा सकता है अचानक से दो लड़के भरे स्टेडियम में जनता के बीच अजीब तरह से हरकतें करने लग जाते हैं. वह दोनों एक-दूसरे को पहले तो लड़ाई के लिए ललकारते हैं काफी देर तक तो यही चलता रहता है. इन दोनों की हरकतों को देखकर ऐसा लग रहा है कि, आपस में एक- दूसरे को मारने लगेंगे लेकिन थोड़ी देर बाद एक लड़का सामने वाले लड़के के गले को दबा देता है. उसके बाद वह WWE की फाइट वाले एक्स प्रेशन देने लग जाता है.
Viral Video देख क्या बोले यूजर्स?
इस Indian Premier League 2025 वीडियो को पर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में अब तक 940000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही है, एक यूजर लिखता है, दिल्ली वाले बहुत ही खतरनाक होते हैं. दूसरा लिखता है, इनका अलग ही मैच चल रहा है. तीसरा लिखता है ‘बड़े स्मार्ट है हवा हवाई कुश्ती लड़ रहे हैं अभी असली कुश्ती इन्होंने देखी कहां है?’