सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंक्या Kuldeep Yadav IND vs ENG 5th Test में ले पाएंगे Jasprit...

क्या Kuldeep Yadav IND vs ENG 5th Test में ले पाएंगे Jasprit Bumrah की जगह? भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

Date:

Related stories

Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का 5वां टेस्ट मुकाबला शुरू होगा। IND vs ENG 5th Test मैच में जहां एक ओर इंग्लैंड की टीम मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ, इंडिया बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट मुकाबले को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। वहीं, इंडिया के स्टार गेंदबाज Jasprit Bumrah को एक बार फिर आराम दिया जा सकता है। ऐसे में क्या कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमरा की जगह ले पाएंगे?

Kuldeep Yadav ले सकते हैं Jasprit Bumrah की जगह

‘Times of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक, IND vs ENG 5th Test मैच में टीम इंडिया जसप्रीत बुमरा को आराम देकर कुलदीप यादव को खिला सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट में स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन उनके स्थान पर कुलदीप यादव को शामिल कर सकता है। ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर के साथ कुलदीप तीसरे स्पिनर हो जाएंगे। इंडिया बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

कुलदीप यादव के अलावा टीम इंडिया में हो सकते हैं ये अहम बदलाव

कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लग गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि Kuldeep Yadav के साथ ध्रुव जुरेल को भी टीम में जोड़ा जा सकता है। टीम इंडिया ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर शामिल कर सकती है। कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Jasprit Bumrah भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच भारतीट टीम के लिए काफी अहम है। ऐसे में जसप्रीत बुमरा इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया को उनकी बहुत अधिक जरूरत है।

IND vs ENG 5th Test में टीम इंडिया मोहम्मद सिराज की जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को शामिल कर सकती है। कई अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट मुकाबले में आकाशदीप को शार्दुल ठाकुर की जगह लिया जा सकता है। इस तरह से टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले में इन 3 बदलावों के साथ लंदन के मैदान पर उतर सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories