Home स्पोर्ट्स फीफा वर्ल्ड कप जीतने बाद भी खुश नहीं हैं Lionel Messi, मलाल...

फीफा वर्ल्ड कप जीतने बाद भी खुश नहीं हैं Lionel Messi, मलाल करते हुए कहा कि, ‘मैंने जो किया वह मुझे पसंद नहीं है’

0
Lionel Messi

Lionel Messi: अभी हाल ही में खेले गए कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अर्जेटीना टीम को चैंपियन बनाने वाले स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनके द्वारा किए गए एक हरकत से अभी नाराज हैं और उन्होंने अभी एक इंटरव्यू में इस बात पर नाराजगी जताई है। फ्रांस टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर अर्जेंटीना टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले मेसी ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं।

इस बात से दुखी हैं मेसी

फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मुझे पता था कि वान गाल ने क्या कहा था, लेकिन यह क्षण भर में हुआ,मैंने जो किया वह मुझे पसंद नहीं आया, इसके बाद जो हुआ वह मुझे पसंद नहीं आया। ये घबराहट के क्षण हैं और सब कुछ बहुत जल्दी होता है।” कोई जिस तरह से प्रतिक्रिया करता है, वैसे ही प्रतिक्रिया करता है, लेकिन कुछ भी योजना के तहत नहीं था। यह मामला तुरंत हुआ। मुझे वह छवि छोड़ना पसंद नहीं है, लेकिन ये चीजें होती हैं।

Also Read: IND VS NZ: अहमदाबाद के मैदान में लगेंगे चार चांद, जब भारत की बेटियों का अभिनंदन करेंगे क्रिकेट के भगवान

क्या था मामला

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वाटरफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था और इस मैच में फुल टाइम के बाद स्कोर 2-2 पर ड्रा रहा था। जिसके बाद पेनाल्टी शूट में अर्जेंटीना की टीम ने जीत हासिल कर ली थी। जीत के बाद जिस तरह से मेसी की टीम ने जश्न मनाया वह किसी को पसंद नहीं आया था और इस जश्न की जमकर आलोचना भी की गई थी। इस मुकाबले में गोल मारने के बाद उन्होंने नीदरलैंड कोच के सामने कान पर हाथ रख कर जश्न मनाया था। जिसके बाद वह इस पल के बाद अभी तक दुखी हैं और उन्होंने इस लिए अपने इंटरव्यू में यह बड़ी बात कही है।

Also Read: U19 WOMEN’S T20 WORLD CUP FINAL: भारत की बेटियों ने लहराया तिरंगा, फाइनल मैच में 7 विकेट से इंग्लैंड को हराकर जीता वर्ल्ड कप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version