Home विडियो MI vs UPW WPL 2023: Anjali Sarvani का शानदार कैच….लेकिन उसके बाद...

MI vs UPW WPL 2023: Anjali Sarvani का शानदार कैच….लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देख नहीं होगा विश्वास, देखें Video

0
MI vs UPW WPL 2023

MI vs UPW WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL2023) में ग्रुप के मैचों की समाप्ति के बाद आज यानि शुक्रवार को इस लीग का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स (MI vs UPW WPL 2023) के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की। लेकिन इस दौरान एक अजीब दृश्य देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अंजलि सरवानी ने की शानदार फील्डिंग

मुंबई पारी के दौरान एक विवादित मामला देखने को मिला। जब मुंबई पारी के दौरान 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आई दीप्ति शर्मा ने अपनी पहली ही गेंद पर मुंबई की सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज को अपने जाल में फसाया और अंजलि सरवानी के हाथों कैच आउट कराया। कैच क्लियर पकड़ा गया है या नहीं इसके लिए फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। लेकिन इस फैसले से सभी हैरान रह गए। यहां तक कि मैच में कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले भी इस फैसले से चकित दिखे। क्योंकि, रीप्ले में कुछ साफ नहीं दिख रहा था कि गेंद हाथ में आने के बाद ग्राउंड से टच हुई या नहीं।

Also Read: MI vs UPW WPL 2023: Hayley Matthews का दिखा ‘पावर’, घुटना मोड़ा और जड़ दिया छक्का, देखें Video

यहां देखें Video:

Click here: https://www.wplt20.com/videos/out-or-not-anjali-sarvanis-remarkable-fielding-effort-6323231790112

मुंबई कर रही है बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 128/3 रन बना ली है। मुंबई की तरफ से नेट साइवर-ब्रंट शानदार बल्लेबाजी कर रही और उन्होंने अबतक मात्र 27 गेंदों में ही 51 रन बना ली हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Mumbai Indians: हरमनप्रीत कौर (c), हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, नेट साइवर-ब्रंट, मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग।

UP Warriorz: एलिसा हीली (c & wk), श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन।

Exit mobile version