Mohsin Naqvi: रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली पाकिस्तान को हार अभी तक स्वीकार नहीं हो रही है। भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। मगर पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी को भारतीय टीम को देने से इनकार कर दिया। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसीसी प्रमुख ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एसीसी कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी लेने का निर्देश दिया है।
एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने भारत को ट्रॉफी देने के लिए रखी यह मांग
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों दुबई में मोहसिन नकवी की अगुवाई में एसीसी की सालाना बैठक हुई। इस बैठक में बीसीसीआई की तरफ से भारतीय के उप-प्रमुख राजीव शुक्ला ने वर्चुअली हिस्सा लिया। साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 ट्रॉफी देने की मांग रखी। हालांकि, एसीसी अध्यक्ष ने जवाब दिया कि यह मुद्दा बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है, तो उसके कप्तान को उसे लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से एसीसी कार्यालय जाना चाहिए।
इस वजह से अचानक चर्चा में आए Mohsin Naqvi
पीसीबी और एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी उस वक्त अचानक से चर्चा के केंद्र में आ गए, जब रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद मोहसिन नकवी भारतीय क्रिकेट टीम को खुद एशिया कप 2025 ट्रॉफी देने पर अड़ गए। जबकि भारत ने किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी से एशिया कप 2025 से संबंधित कोई भी पुरस्कार लेने से साफ इनकार कर दिया था। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस वजह से मंच पर जाने के लिए एक घंटे से अधिक टाइम तक इंतजार करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम ने एसीसी अधिकारियों से अनुरोध किया था कि एशिया कप 2025 ट्रॉफी यूएई बोर्ड यानी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष द्वारा सौंपी जाए।
एसीसी प्रमुख की हरकत पर बीसीसीआई ने जताया था कड़ा विरोध
वहीं, एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी द्वारा की गई इस हरकत पर बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा विरोध किया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने उसी रात मोहसिन नकवी की इस घिनौनी हरकत की जमकर आलोचना की।बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘हमने एसीसी अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी स्वीकार न करने का फैसला किया है। यह एक सोची-समझी रणनीति थी।’
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने मोहसिन नकवी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
उधर, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया। ‘ABP’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मेरी मोहसिन नकवी साहब से आग्रह है कि आपके पास 2 बहुत महत्वपूर्ण पद हैं। ये बहुत बड़े पद हैं और अलग से समय मांगते हैं। पीसीबी और गृह मंत्रालय दो अलग-अलग क्षेत्र हैं, इसलिए उन्हें अलग ही रखा जाना चाहिए। यह बहुत अहम फैसला है, जिसे जल्द लिया जाना चाहिए।’