Home Viral खबर Pakistan Video: ‘जलील होकर …’ भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी ने...

Pakistan Video: ‘जलील होकर …’ भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी ने पीटी छाती, दुखड़ा सुन मन को मिलेगा सुकून

Pakistan Video: एशिया कप में भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी बुरी तरह से तिलमिला गया और मीडिया के सामने ही अपने दर्द को बयां करने लगा। अब उसका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Pakistan Video
Pakistan Video: Picture Credit: mukesh_dhaval यूट्यूब

Pakistan Video: भारत ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, वो पाकिस्तान का असली बाप है। एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से बुरी तरह से हरा दिया। जिसके बाद पाकिस्तानी बुरी तरह से तिलमिला गए हैं। पाकिस्तान की हार के बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आवाम के रोते-बिलखते हुए कई सारे वीडियो और मीम्स वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखकर भारतीय यूजर्स काफी खुश हो रहे हैं। एक ऐसे ही पाकिस्तानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच के दौरान वो बुरी तरह से तिलमिला गया। पहले तो उसने स्टेडियम में हाथ-पैरों को पटका। इसके बाद वो अपने ही देश की टीम को लताड़ते दिखा। पाकिस्तानी युवक ने कहा कि, उन्हें हर बार जलील होना पड़ता है।

एशिया कप फाइनल में भारत से हारने के बाद पगलाया पाकिस्तानी

इस मजेदार वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू्ट्यूब पर mukesh_dhaval नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: mukesh_dhaval

वीडियो में देखा जा सकता है कि, भारत से हारने के बाद वो पहले तो हाथ और पैर फेंकने लगता है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अपने ही देश को गलियाने लगता है। वो कह रहा है कि, मुझे हार से काफी दुख हुआ है। उसका कहना है कि, हम गरीब लोग महंगा टिकट खरीदकर मैच देखने आते हैं और ये हर बार जलील करवा देते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बहुत महंगे होते हैं। हम जैसे-तैसे करके टिकट खरीदते हैं और ये लोग ऐसा करते हैं। इस दौरान पाकिस्तानी काफी दुखी दिखा।

Pakistan Video सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

इस पाकिस्तान वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, भारत से हारने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिला गया है। वो रोते और बिलखते हुए अपने दर्द को बयां कर रहा है। पाकिस्तानी को भारत से हारने के बाद काफी बड़ा झटका लगा है। यही वजह है कि, वो खुद को रोक नहीं सका और अपने दही देश की क्लास लगाने लगे।

Exit mobile version