Home Viral खबर Viral Video: बीवी का सपना पूरा करने के चक्कर में पति ने...

Viral Video: बीवी का सपना पूरा करने के चक्कर में पति ने की छिछोरपंती, पड़ोसन को छेड़ने की वजह बताकर घुमाया इंटरनेट यूजर्स का दिमाग

Viral Video: वायरल वीडियो में पति पड़ोसन को छेड़ कर आता है और इसके पीछे की वजह पत्नी को जो बताता है वह सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: आजकल कंटेंट क्रिकेटर ऐसे-ऐसे वीडियो बनाते हैं जो मिनट में वायरल हो जाता है। यह महज एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जाता है लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो देखकर लोग उसे बार-बार शेयर करते हैं। इनमें से कुछ को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती है। ट्विस्ट से भरपूर वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में रहते हैं और इसके अंत तक देखे बिना आपको असली मजा नहीं आ पाएगा। वायरल वीडियो भी कुछ इसी तरह का है जहां एक पति अपने पड़ोसन को छेड़ कर आ जाता है और जब पत्नी उससे पूछती हैं तो वह यह कहकर हैरान कर देता है कि बीवी के सपने को पूरा करने के लिए उसने पड़ोसन को छेड़ा है।

पत्नी का सपना पूरा करने के लिए पड़ोसन को छेड़ आया पति

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पत्नी कहती है कि क्या करके आए हो तुम गली में तुमने पड़ोसन को छेड़ा तो पति यह मान लेता है। वीडियो में पत्नी जब पूछती है कि ऐसी हरकत करते हुए तुम्हें शर्म नहीं आई मेरा मुंह काला करवाओगे पूरी गली में।” इस पर पति कहता है कि “इसमें तुम्हारी ही गलती है, तुमने बोला था कि तुम्हें सपना आया है कि उसमें मैं पड़ोसन को छेड़ा था।” पत्नी अपना माथा पकड़ लेती है और पूछती है कि मुझे सपना आया तो तुम सच में छेड़ के आ गए। इस पर पति जो जवाब देता है वह सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है।

Viral Video में पड़ोसन छेड़ने की वजह सुन पत्नी ने पकड़ा सिर

वीडियो में पति ने वजह में बताया कि “तुमने ही शादी के समय वादा लिया था कि मैं तुम्हारे आसानी सपने को पूरे करूंगा तो बस मैंने तुम्हारे सपना पूरा कर दिया। उसके बाद वायरल वीडियो में पति का जवाब सुनकर पत्नी वहां से चली जाती है। फनी वायरल वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा ऐसा सपना हर दिन आए यही मैं प्रार्थना करता हूं अलग-अलग पड़ोसन के साथ। एक ने कहा सुपर तो बाकी यूजर्स भी हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। kamal.khatri6835 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 11000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version