गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमख़ास खबरेंPakistan: क्या अब ICC वर्ल्ड कप और ओलंपिक में भी नहीं भिड़ेंगी...

Pakistan: क्या अब ICC वर्ल्ड कप और ओलंपिक में भी नहीं भिड़ेंगी इंडिया और पाकिस्तान की टीमें? जानें क्यों पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कसा तंज

Date:

Related stories

Pakistan: क्रिकेट में जब भी इंडिया वर्सेज पाकिस्तान की जंग होती है, तो करोड़ों क्रिकेट खुशी से झूम उठते हैं। मगर आने वाले दिनों में आपको ऐसा होता नहीं दिखेगा। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी क्रिकेट मुकाबलों पर बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। Salman Butt का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब डब्ल्यूसीएल यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के दौरान इंडिया चैंपियंस का पाकिस्तान चैंपियंस के साथ मैच रद्द हो गया।

Pakistan के पूर्व खिलाड़ी ने उठाएं बड़े सवाल

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस के डब्ल्यूसीएल में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले में पीछे हटने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने सवाल खड़े उठाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर Salman Butt ने कहा कि जब अगली बार भारत और पाकिस्तान की टीम किसी आईसीसी क्रिकेट इवेंट में आमने-सामने होंगी, तो भी यही रुख रहना चाहिए।

सलमान बट ने कहा कि जब भी इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की बात आती है, तो यही बात होती है। अन्य खेलों में ऐसा नहीं होता है। पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज ने कहा कि आगामी ओलंपिक में भी भारत और पाकिस्तान के बीच सभी आयोजनों पर रोक लगनी चाहिए।

पाकिस्तान के सलमान बट बोले- ‘अब विश्व कप में मत खेलो’

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistan के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अब विश्व कप में मत खेलो, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो। यह वादा करो। देखो, हम समझते हैं कि हर चीज की अपनी जगह होती है। अब जब आप आपस में जुड़ रहे हैं, तो किसी भी स्तर या टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो। ओलंपिक में भी नहीं। कृपया ऐसा करो। मुझे देखना अच्छा लगेगा। दांव ऊंचे होंगे, और मैं देखूंगा कि वे उस स्तर पर कितना राष्ट्रवाद दिखा सकते हैं।’

पाकिस्तान बनाम भारत का मैच हुआ था रद्द

मालूम हो कि इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दुनियाभर के रिटायर हो चुके खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा कुल 6 क्रिकेट टीमें शामिल हैं। ऐसे में एजबेस्टन में रविवार को इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था। मगर मैच से पहले ही कई भारतीय खिलाड़ियों ने मुकाबले में शामिल होने से मना कर दिया। इसके बाद डब्ल्यूसीएल ने आधिकारिक तौर पर इंडिया चैंपियंस वर्सेज पाकिस्तान चैंपियंस मुकाबले को रद्द कर दिया। इसके बाद क्रिकेट जगत में Pakistan के अलावा कई देशों के खिलाड़ियों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आएं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories