Home विदेश PSL 2023: क्रिकेट बना Imran Khan के लिए वरदान, प्लेऑफ मैचों की...

PSL 2023: क्रिकेट बना Imran Khan के लिए वरदान, प्लेऑफ मैचों की वजह से रुकी गिरफ्तारी!

0
PSL 2023

PSL 2023: पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) खेला जा रहा है और बुधवार से इस लीग का प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। जिसके चलते पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan) की गिरफ्तारी को रोक दिया गया है। आप को बता दें कि, जहां PSL के प्लेऑफ के मैच खेले जाने हैं वहीं इस समय बवाल मचा हुआ है। लेकिन अब पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और पहले PSL के मैचों के लिए फोर्स भेजी जा रही है और इमरान खान की गिरफ्तारी पर अभी फिलहाल रोक लगा दिया गया है।

प्लेऑफ की वजह से टली गिरफ्तारी

पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ खेले जाने बाकि हैं। जिसमें कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। जिसके चलते पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अभी रोक दिया है। पाक मीडिया के मुताबिक, ‘ज़मान पार्क लाहौर के आसपास के सुरक्षा बलों ने आज गद्दाफी स्टेडियम में निर्धारित PSL8 प्लेऑफ़ के कारण इमरान खान को गिरफ्तार करने के अभियान से पीछे हट गए हैं।’

Also Read: LLC 2023: HARBHAJAN SINGH ने गेंदबाजी छोड़ रेगिस्तान में किया दंगल, जबरदस्त ‘FIGHTING’ का VIDEO VIRAL

4 मैच खेले जाने हैं

PSL टूर्नामेंट में लीग के सभी मैच समाप्त हो गए हैं। अब PSL में केवल चार मैच बाकी हैं जिसमें दो क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर और फाइनल मैच खेला जाना है। PSL के बाकी मैच 15, 16,17 और 19 मार्च को खेला जाना है। आप को बता दें कि, लीग मैचों की समाप्ति के बाद जो चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई है उनके नाम लाहौर कलन्दर, मुल्तान सुल्तान, इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जल्मी शामिल हैं।

Exit mobile version