Home विडियो RCB vs DC WPL 2023: बुलेट की रफ्तार से जा रही गेंद...

RCB vs DC WPL 2023: बुलेट की रफ्तार से जा रही गेंद को हवा में उड़कर Shikha Pandey ने लपका, देखें हैरान करने वाला Video

0
RCB vs DC WPL 2023

RCB vs DC WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज यानि सोमवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC WPL 2023) के बीच लीग का 11वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत खराब रही। वहीं, पहले गेंदबाजी में कमाल करने वाली दिल्ली टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडेय (Shikha Pandey) ने बाद में अपनी फील्डिंग से भी सबको हैरान किया। उन्होंने आरसीबी टीम की बल्लेबाज हीथर नाइट का बेहतरीन कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शिखा पांडेय ने पकड़ा बेहतरीन कैच

आरसीबी टीम की बल्लेबाज हीथर नाइट इस मुकाबले में कुछ अच्छा नहीं कर सकी और मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन उनकी आउट होने की वजह बनी शिखा पांडेय जिन्होंने एक शानदार ड्राइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका। दरअसल, आरसीबी पारी की 13 ओवर में हीथर नाइट बॉउंड्री लगाने गई और उन्होंने गेंद पर तेजी से प्रहार किया और गेंद बल्ले से लगने के बाद काफी तेजी से निकली। लेकिन 30 यार्ड सर्कल में खड़ी शिखा पांडेय ने हवा में उड़कर एक बेहतरीन कैच पकड़ ली।

Also Read: IND VS AUS: चौथा मैच ड्रॉ, INDIA ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा…WTC फाइनल में बनाई जगह

यहां देखें वीडियो:

Click here: https://www.wplt20.com/videos/shikha-takes-a-stunner-to-dismiss-heather-knight-6322491507112

आरसीबी ने बनाए 150 रन

11वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम अपने 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी। बैंगलोर टीम की तरफ से एलिसे पेरी ने सबसे ज़्यादा नाबाद 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 4 चौके और 5 बेहतरीन छक्के लगाए। पेरी के अलावा रिचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। वहीं, दिल्ली टीम की तरफ से शिखा पांडेय ने 3 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बैंगलोर टीम: स्मृति मंधाना (c), दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), श्रेयंका पाटिल।

दिल्ली टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन।

Exit mobile version