Home विडियो RCB vs UPW WPL 2023: Ellyse Perry ने जड़ा ऐसा शॉट की...

RCB vs UPW WPL 2023: Ellyse Perry ने जड़ा ऐसा शॉट की देखते रह गए दर्शक, देखें Video

0
RCB vs UPW WPL 2023

RCB vs UPW WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज यानि शुक्रवार को लीग का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और यूपी वारियर्स (RCB vs UPW WPL 2023) के बीच ब्रेबॉर्न स्टेडियम मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम की कप्तान स्मृति मंधाना महज 4 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसे पेरी ने टीम को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं, उन्होंने इस दौरान एक बेहतरीन छक्का भी जड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एलिसे पेरी ने जड़ा कमाल का छक्का

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर एलिसे पेरी WPL में आरसीबी टीम की तरफ से खेल रही और उन्होंने आरसीबी टीम के चौथे मैच में शानदार पारी खेल रही हैं। लेकिन अपनी इस पारी के दौरान एलिसे पेरी ने स्पिनर गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ को एक बेहतरीन छक्का लगाया। पेरी ने इस छक्के को क्रीज से दो कदम आगे बढ़कर एक दम स्क्रीन के सामने जड़ा और यह छक्का 74 मीटर दूर जाकर गिरा। पेरी अभी 48 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं।

Also Read: IND VS AUS: कंगारू टीम पर RAVICHANDRAN ASHWIN की ये गेंद पड़ी भारी, झटके 2 बड़े विकेट, देखें VIDEO

Video देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें

https://www.wplt20.com/videos/m08–rcb-vs-upw-ellyse-perry-six-6322287294112

आरसीबी कर रही है बल्लेबाजी

तीन मैच हारने के बाद आरसीबी अपने चौथे मुकाबले में यूपी की टीम से मैच खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने खबर लिखे जाने तक 13 ओवर में 104/4 रन बना ली है। आरसीबी टीम के पास अभी 7 ओवर का खेल बचा हुआ है और टीम चाहेगी की यूपी टीम को एक बड़ा लक्ष्य पीछा करने को दें।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आरसीबी टीम: स्मृति मंधाना (c), कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल।

यूपी टीम: एलिसा हीली (c & wk), देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस।

Also Read: IND VS AUS: दूसरे दिन का खेल समाप्त, कंगारू टीम ने बनाए 480 रन, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

Exit mobile version