सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमस्पोर्ट्सबॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं Rishi Dhawan की वाइफ, Deepali Dhawan...

बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं Rishi Dhawan की वाइफ, Deepali Dhawan की खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

Date:

Related stories

Rishi Dhawan-Deepali Dhawan: आईपीएल का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अभी तक पंजाब किंग्स में शामिल बेहतरीन ऑलराउंडर ऋषि धवन को एक भी खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन ऋषि धवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अधिक चर्चा में बने हुए हैं।

ऋषि धवन की वाइफ काफी सुंदर 

ऋषि धवन की वाइफ काफी सुंदर हैं। उनकी वाइफ एक फैशन डिजाइनर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishi Dhawan (@rishidhawan19)

धवन की वाइफ का नाम दीपाली 

ऋषि धवन की वाइफ का नाम दीपाली चौहान हैं। दीपाली चौहान काफी खूबसूरत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishi Dhawan (@rishidhawan19)

धवन की वाइफ हैं फैशन डिजाइनर 

ऋषि धवन की वाइफ दीपाली चौहान फैशन डिजाइनर के साथ ही मॉडल है, वह कई बार मॉडलिंग करती भी नजर आई हैं।

Also Read: सोशल मीडिया क्वीन हैं Jaydev Unadkat की वाइफ, काफी अलग है Rinny की ठाट

धवन वाइफ की पोस्ट करते हैं फोटो

ऋषि धवन अपनी वाइफ दीपाली चौहान की अक्सर फोटो इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट करते हैं।

धवन ने दीपाली को लंबे समय तक किया डेट

ऋषि धवन ने अपनी वाइफ दीपाली चौहान को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे।

धवन ने दीपाली को 8 सालों तक किया डेट

ऋषि धवन ने वाइफ दीपाली चौहान को करीब 8 सालों तक डेट किया था।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं धवन 

ऋषि धवन और उनकी वाइफ दीपाली चौहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है।

इंस्टाग्राम पर धवन की अच्छी फैन फॉलोइंग

ऋषि धवन की इंस्टाग्राम पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। धवन के इंस्ट्राग्राम पर करीब 87 लाख फॉलोवर्स हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishi Dhawan (@rishidhawan19)

Also Read: सोशल मीडिया क्वीन हैं Jaydev Unadkat की वाइफ, काफी अलग है Rinny की ठाट

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories